Rajasthan New CM Face: मुख्यमंत्री पद के लिए लामबंदी, वसुंधरा के बेटे पर विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप
जयपुर, बीएनएम न्यूज। Rajasthan New CM Face: विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के चार दिन बीत जाने के बाद भी भाजपा राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर फैसला नहीं कर पाई है। इस कारण राजस्थान का सियासी माहौल बदल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस समय दिल्ली में हैं और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने का समय मांगा है। राजे राजस्थान में विधायकों से मुलाकात कर लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रहीं थीं। उनके बेटे दुष्यंत कुमार पर विधायकों की बाड़ेबंदी का आरोप लगा है। इधर, संसद भवन में बाबा बालकनाथ केंद्रीय गृह मंत्री गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की। बालकनाथ भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की रेस में हैं। उन्होंने लोकसभा के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए राजे के अलावा कई नाम चर्चाओं में हैं, जिसमें अश्वनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, बाबा बालकनाथ का नाम प्रमुख है।
दुष्यंत पर विधायकों के बाड़ेबंदी की कोशिश का आरोप
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। कहा जा रहा है कि दुष्यंत सिंह ने कुछ विधायकों की बाड़ेबंदी करने की कोशिश की। मंगलवार देर रात को सीकर रोड पर मौजूद एक होटल में कोटा संभाग के 5-6 विधायक ठहरे थे। इनमें किशनगंज के विधायक ललित मीणा भी शामिल थे। ललित मीणा को शक हुआ कि पार्टी के किसी बड़े नेता के इशारे पर लॉबिंग की जा रही है। ललित मीणा को लगा कि उन्हें जबरन बाड़ेबंदी में ले जाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच ललित मीणा की पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा से फोन पर बात हुई तो उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया दिया। हेमराज मीणा कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचे और ललित मीणा को वहां से लेकर आए।
विधायक के पिता से दुष्यंत से बात करने के लिए कहा गया
गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे हेमराज मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका बेटा ललित मीणा विधानसभा का परिणाम घोषित होने के बाद नेताओं से मिलने जयपुर आया था। वहां नेताओं के ठहरने की व्यवस्था दुष्यंत सिंह ने होटल में की थी। हेमराज मीणा ने बताया कि मैं ललित से कहा था कि नेताओं से मिलकर पार्टी कार्यालय पहुंच जाना और वहां से जयपुर स्थित घर चले जाना। लेकिन उसके घर नहीं पहुंचने पर मैंने कॉल कर उससे जानकारी ली तो उसने बताया कि मैं इस होटल में हूं, यहां से यह लोग मुझे जाने नही दे रहे हैं।
हेमराज ने कहा कि यह बात सुनकर मैं बारां से जयपुर आया और कुछ लोगों के साथ होटल पहुंचा। यहां विधायक कवर लाल ने कहा कि दुष्यंत सिंह के कहने पर ललित को रोका गया है। अगर, लेकर जाना है तो दुष्यंत सिंह से बात कर लो। कॉल पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। ऐसे में जब हम ललित को लेकर जाने लगे बहस शुरू हो गई। हालांकि, बाद में वे ललित को लेकर आ गए।
हेमराज मीना ने यह भी दावा किया कि पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पार्टी के कई नेता भी वहां मौजूद थे। हालांकि, सीपी जोशी ने बाड़ेबंदी की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। सब विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में देव दर्शन और जनता से मुलाकात कर रहे हैं।