UP Lok Sabha Election 2024 Voting: पांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी हुआ मतदान
लखनऊ, बीएनएम न्यूजः UP Lok Sabha Chunav Phase 5 Voting Updates: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के तहत आज 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें भी शामिल हैं जिनमें अमेठी, रायबरेली और लखनऊ भी शामिल हैं।
आज राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे समेत 4 केंद्रीय मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा। यूपी की जिन 14 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं उसमें मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक पड़े 56.68 फीसदी वोट
लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान जारी है. आकंड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी वोट पड़े हैं. राज्यों के लिहाज से देखें तो महाराष्ट्र में अब तक सबसे कम वोटिंग हुई है तो वहीं लद्दाख, झारखंड, ओडिशा ऐसे राज्य हैं, जहां 60 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक है, जहां 73 फीसदी लोगों ने शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है.
राज्यवार आंकड़े
बिहार 52.35 %
जम्मू एवं कश्मीर: 54.21 %
झारखंड 61.90 %
लद्दाख 67.15 %
महाराष्ट्र 48.66 %
ओडिशा 60.55 %
उत्तर प्रदेश 55.80 %
पश्चिम बंगाल 73.00 %
कश्मीर में बढ़ रहा है मतदान प्रतिशत, बारामूला में 45 फीसदी से अधिक वोटिंग
कश्मीर में लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ रहा है. यहां रिकॉर्ड मतदान हो रहा है. सामने आया है कि बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.22% मतदान हुआ है. बारामूला के एसएसपी आमोद अशोक नागपुरे ने कहा, “मतदान अच्छा चल रहा है. लोग बड़ी संख्या में बाहर आए हैं. हमने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि लोग बिना किसी डर के मतदान कर सकें…
इस लोकतंत्र में अब राजा पैदा नहीं होते हैं- राजा भैया
उत्तर प्रदेश में अपना वोट डालने के बाद जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने कहा, “मतदान बहुत अच्छा चल रहा है। यह शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। मुझे लगता है कि वर्तमान सांसद के खिलाफ यहां सत्ता विरोधी लहर है। हमने एक अपील की है और इसका असर भी हो रहा है क्योंकि लोग वोट देने के लिए बाहर आ रहे हैं ।अनुप्रिया पटेल के बयान पर राजा भैया ने कहा, ‘ईवीएम से जनप्रतिनिधि पैदा होता है और उसकी उम्र पांच साल होती है। पांच वर्ष बाद जनता तय करती है कि उसे फिर से जन्म देना है कि नहीं…इस लोकतंत्र में अब राजा पैदा नहीं होते हैं, ना ही रानी की कोख से ना ही ईवीएम से..ईवीएम से राजा पैदा नहीं होता है।
दोपहर 3 बजे तक कहां हुआ कितना मतदान?
- अमेठी – 45.13%
- कैसरगंज – 46.01%
- कौशाम्बी – 43.01%
- गोंडा – 43.23%
- जालौन – 46.22%
- झाँसी – 52.53%
- फतेहपुर – 47.25%
- फैजाबाद – 48.66%
- बांदा – 48.08%
- बाराबंकी – 55.35%
- मोहनलालगंज – 51.08%
- रायबरेली – 47.83%
- लखनऊ – 41.90%
- हमीरपुर – 48.87%
UP के डीजीपी बोले- सभी 14 सीटों पर शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान
लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और जिम्मेदारी से अपने प्रतिनिधियों का चयन करें. 14 लोकसभा क्षेत्रों, 21 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।
लखनऊ सुस्त तो बाराबंकी में वोटरों ने दिखाया उत्साह
उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग- 39.55%
-अमेठी 38.21%
– बांदा 40.20%
-बाराबंकी 44.77 %
– फैजाबाद 40.77%
-फतेहपुर 39.85%
– गोंडा 36.67%
-हमीरपुर 40.71%
– जालौन 39.50%
– झाँसी 43.61%
– कैसरगंज 38.50%
– कौशांबी 36.25%
– लखनऊ 33.50%
– मोहनलालगंज 41.43%
-रायबरेली 39.69%
रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र पहुंचे राहुल गांधी
रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी रायबरेली के बछरावां में मतदान केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे . इस दौरान उनके साथ कुछ कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि मतदान आपका अधिकार ही नहीं, आपकी जिम्मेदारी भी है.
11 बजे तक बाराबंकी में सबसे अधिक वोटिंग
उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक वोटिंग- 27.76%
-अमेठी 27.20%
– बांदा 29.25%
-बाराबंकी 30.60%
– फैजाबाद 29.05%
-फतेहपुर 28.54%
– गोंडा 26.68%
-हमीरपुर 28.24%
– जालौन 26.97%
– झाँसी 29.82%
– कैसरगंज 27.92%
– कौशांबी 26.12%
– लखनऊ 22.11%
– मोहनलालगंज 28.52%
-रायबरेली 28.10%
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद लोग उनके साथ सेल्फी लेने को उत्सुक दिखे। राजनाथ सिंह खुद लखनऊ संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। क्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में आज लखनऊ समेत पांचवें चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें।
#WATCH लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना वोट डाला। #LoksabhElection https://t.co/8riilV0EBH pic.twitter.com/oxcs7gTCKR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2024
आप लोग जितना अधिक मतदान करेंगे, उतना ही विकसित भारत का संकल्प मज़बूत होगा.फर्स्ट टाइम वोटर्स और युवाओं के साथ-साथ महिलाओं से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लें।
मायावती बोली- पहले मतदान, फिर जलपान
बसपा प्रमुख मायावती ने मतदान करने के बाद लोगों से वोटिंग करने की अपील की। उन्होने कहा कि मैं सभी से अपील करती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मैं सभी राजनीतिक दलों से विकास और लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का अनुरोध करती हूं. पहले जनमुद्दों पर चुनाव होता था और इस बार आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा लगाए जा रहे हैं। मेरी सभी पार्टियों से अपील है कि वो जनहित और देश के मुद्दों को आगे रखें।
#WATCH | BSP chief Mayawati says “I appeal to everyone to come out and cast their votes…I request all political parties to prioritise the issues of development and the welfare of the people. Whether it is the BJP or Congress, all the parties say that they are forming the Govt… pic.twitter.com/qI4WqGVveu
— ANI (@ANI) May 20, 2024
11 बजे तक कितना मतदान हुआ?
राज्य | 9 बजे तक मतदान % | 11 बजे तक मतदान% |
बिहार | 8.86 | 21.11 |
जम्मू-कश्मीर | 7.63 | 21.37 |
लद्दाख | 10.51 | 27.87 |
झारखंड | 11.68 | 26.18 |
महाराष्ट्र | 6.33 | 15.93 |
ओडिशा | 6.87 | 21.07 |
उत्तर प्रदेश | 12.89 | 27.76 |
पश्चिम बंगाल | 15.35 | 32.70 |
यह भी पढ़ेंः जौनपुर की इत्र, इमरती और ईमानदारी का जिक्र कर योगी ने दिया बड़ा संदेश
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन