UP Lok Sabha Election 2024: जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, इलाहाबाद सहित 14 सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान

लखनऊ, BNM News: UP Lok Sabha Election 2024 Sixth Phase Date: लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों को एलान हो गया है। यूपी में सात चरणों में मतदान होगा। चार जून को नतीजे आएंगे।  उत्तर प्रदेश में पश्चिम से लोकसभा चुनाव का आगाज होगा। यूपी में छठे चरण में 25 मई को 14 सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में चुनाव होंगे।

छठे चरण के लिए 29 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा। नामांकन की अंतिम तारीख 06 मई होगी। सात मई तक नामांकन की जांच होगी। इसके साथ नाम वापसी 09 मई तक होगी। आपको बता दें कि 2019 में भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ और आखिरी यानि सातवें चरण का मतदान 19 मई को हुआ था।

छठा चरण
अधिसूचना: 29 अप्रैल
नामांकन: 6 मई
नाम वापसी: 9 मई
मतदान: 25 मई
सीटें: 14
कहां वोटिंग: सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

नफरत भरे भाषणों पर भी इस बार सख्ती होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नफरती भाषणों पर कहा, “डिजिटल के जमाने में जो भी आपके मुंह से निकलेगा, उसका रिकॉर्ड सौ साल तक रहेगा। लड़ाई-झगड़े में प्रेम का धागा टूट जाता है तो बड़ी मुश्किल होती है। हमने 537 अपंजीकृत राजनीतिक दलों को अधिकृत सूची से बाहर किया है। राजनीतिक दलों के हर खातों की जानकारी डिजिटल रूप में चुनाव आयोग को भेजनी होगी। इस बार चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हम 2,100 पर्यवेक्षकों की तैनाती कर रहे हैं। वे जिला निर्वाचन अधिकारियों की निष्पक्षता पर नजर रखेंगे। सुरक्षा बलों की तैनाती सही तरीके से हो रही है या नहीं, इस पर भी नजर रखी जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि कहीं भी पुनर्मतदान की जरूरत न पड़े, कहीं हिंसा न हो, कहीं बदमिजाजी न हो, फेक न्यूज न फैलाएं।”

नेताओं-राजनीतिक दलों पर चुटकी

मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों को निजी टिप्पणियों और हमलों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा,” राजनीतिक दलों को हमेशा  निजी टिप्पणियों-हमलों से बचना चाहिए। हम उनसे कहना चाहेंगे कि दुश्मनी जमकर करें, लेकिन यह गुंजाइश रहे कि जब कभी दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों। आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त बनने और जल्दी-जल्दी दुश्मन बनने की प्रक्रिया ज्यादा चल रही है।” प्रेस कॉन्फेरेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार इस बार 97 करोड़ मतदाना मतदान करेंगे, जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। वहीं चुनाव में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा और 10.5 लाख मतदान केंद्रों में चुनाव आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, सात चरणों में होगा मतदान; चार जून को नतीजे

यह भी पढ़ेंः आज से पूरे देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू, जानें नियम और शर्तें

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed