UP News: यूपी विधानसभा सत्र में लो वोल्टेज और खराब ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर सत्ता पक्ष-विपक्ष में नोकझोंक

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः यूपी विधानमंडल सत्र के तीसरे दिन सदन में बिजली आपूर्ति, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर न बदले जाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। विपक्ष के विधायक प्रभु नारायण सिंह ने सवाल उठाया कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज एक समस्या है जिससे कि नलकूप तक नहीं चल पाते हैं किसानों को मुश्किल होती है। उन्होंने कहा कि कई बार मौसम खराब होने के कारण ट्रांसफार्मर खराब हो जाते हैं जो कि 15-15 दिनों तक नहीं बदले जाते हैं जबकि 72 घंटे में बदलने का प्रावधान है। इससे इस भीषण गर्मी में लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।

इस पर जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि इस सरकार ने वर्तमान दौर में प्रदेश में बिजली आपूर्ति में रिकॉर्ड बनाया है। इस तरह की पावर सप्लाई पहले कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सपा सदस्य को बताना चाहिए कि कहां पर 15 दिनों तक ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते हैं। अगर ऐसा कहीं है तो कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने सपा सरकार को निशाने पर लेकर कहा कि हमारी सरकार में बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है। हमने रिकॉर्ड पावर सप्लाई की है।

सोमवार को भी सदन में बिजली के मुद्दे पर हुआ था हंगामा

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश विधानसभा में कानून-व्यवस्था, बाढ़ व बिजली के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने जोरदार हंगामा किया था। सपा सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी किए थे। सोमवार को सदन में शून्य काल में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय प्रदेश में बिजली कटौती व जनता की परेशानियों का मुद्दा उठाया। इसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने जब बलिया में एक इंजीनियर निलंबन की जानकारी जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर दी। इस पर क्षुब्ध सपा सदस्य वेल में आकर सरकार विरोधी नारेबाजी किए थे।

गड़बड़ी हुई तो कंपनी पर कार्रवाई होगी

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिजली के तार बदलने वाली कंपनी को करोंड़ों रुपये का भुगतान किया जाता है लेकिन वह खराब किस्म के तार लगा रही है। यह तार जल कर गिर जाते हैं। बिजली मंत्री ने कहा कि वह देखेंगे अगर इस तरह की कोई गड़बड़ी हुई है तो वह कार्रवाई करेंगे। सपा की ओर से कमाल अख्तर, ओम प्रकाश सिंह ने बिजली व्यवस्था की खामियों की ओर ध्यान दिलाया।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Session: योगी आदित्यनाथ ने कहा, महिला सुरक्षा के लिए समाजवादी गंभीर खतरा

यह भी पढ़ें- जौनपुर में गोली मारकर युवक की हत्या, पीछे से आए बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed