UP News: 60 हजार में मेरी बेटी खरीद लो, जैसे चाहे इस्तेमाल करो, 13 साल की बच्ची को बेचने वाला पिता गिरफ्तार
संभल, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के संभल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने यहां तीन लोगों को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के केस में गिरफ्तार किया है। पता चला कि इनमें शामिल सगा पिता अपनी ही 13 साल की बेटी को 60 हजार में बेचने के लिए मुरादाबाद से संभल आया था।
ये लोग संभल में बेटी के लिए ग्राहक ढूंढ़ रहे थे और ऑफर दे रहे थे कि खरीदने वाला शख्स बच्ची का जैसे चाहे इस्तेमाल कर सकता है। पुलिस ने बच्ची के पिता के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बनिया ठेर थाना क्षेत्र में कुछ लोग मुरादाबाद से आए हैं। ये एक बच्ची को 60 हजार रुपये में बेचने के लिए जगह-जगह घूम-घूमकर प्रयास कर रहे हैं। ये कह रहे हैं कि इस बच्ची का जिस तरह से उपयोग करना है कर सकते हैं।
मामले में पिता सहित 3 गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि मुखबिर से मिली इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बताई जगह रेड की तो वहां तीन लोगों को हिरासत में लिया, उनके पास से एक 13 वर्षीय बच्ची बरामद की। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग बच्ची के पिता ही उसे 60 हजार रुपये में बेचना चाहता था। ये ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत अपराध है। इस प्रकरण में बच्ची के पिता मुरादाबाद के रहने वाले राजू पुत्र ईशुलाल और उसके साथ बबलू पुत्र लल्लू और दलाल कौशल शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने नाबालिग बच्ची को किया बरामद
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। उन्होंने बताया कि हमारे पास जानकारी थी कि कुछ लोग मुरादाबाद से बनियाठेर क्षेत्र में आए हैं और एक बच्ची को 60 हजार रुपये में बेचने के लिए यहां घूम रहे थे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया।
दलाल कौशल शर्मा गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गहन पूछताछ के बाद पता चला कि लड़की के पिता राजू पुत्र ईशुलाल निवासी मौहल्ला रामतलैया थाना मझोला, मुरादाबाद अपनी बच्ची को बेचने आया था। उसके साथ बबलू पुत्र लल्लू और कौशल शर्मा जो दलाल हैं को भी गिरफ्तार किया गया है।
13 साल की नाबालिग बच्ची का पिता अपनी बेटी को 60 हजार रुपये में बेचना चाहता था जो की नैतिक अपराध है। लड़की का पिता मुरादाबाद का रहने वाला है। यह मानव तस्करी का मामला है सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः छुट्टी मनाने घर आए फौजी की गोली मारकर हत्या, मरते से पहले बता गया हत्यारे का नाम
यह भी पढ़ें- रतन टाटा आखिरी समय तक रहे अकेले, खुद बताई थी अपनी प्रेम कहानी…यहां जानिए उनकी लव स्टोरी
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन