UP Police में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, इस तारीख से करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल

लखनऊ, BNM News: UP Police Constable Bharti 2023 Notification: यूपी पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। कांस्टेबल पद पर बंपर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 16 जनवरी 2024 तक चलेगी। वहीं रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने ऑनलाइन आवेदन फार्म में 18 जनवरी 2024 तक सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी यूपी पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आरक्षण के मुताबिक कितने पद

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आरक्षी नागरिक पुलिस के कुल 60,244 पदों पर भर्तियां की जानी है। कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के लिए 24102 पद, EWS के लिए 6024, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 16264, अनुसूचित जाति के लिए 12650 और अनुसूचित जनजाति के लिए 1204 हैं। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

क्या है अभ्यर्थियों की उम्र सीमा

आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

क्या है भर्ती के लिए योग्यता

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले युवा का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एवं इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना अनिवार्य हैं। इस बारे में अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

-आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं
-होम पेज पर दिए गए टॉप 7 नोटिस सेक्शन में जाएं
-यहां कांस्टेबल भर्ती पर क्लिक करें
-अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें
-फीस जमा करें और सबमिट करें

कैसे होगा चयन?

कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा 300 नंबरों की होगी और परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगा। लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया गया है।

क्या है आवेदन शुल्क

-भर्ती के आवेदन के लिए फीस 400 रुपए निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी जारी विज्ञापन के अनुसार निर्धारित डेट से आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन आनलाइन ही करना है।

You may have missed