Vande Bharat Update: लखनऊ से पटना जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का रूट जारी, जानें- किस शहर से गुजरेगी

नई दिल्ली, BNM News: Lucknow Patna Vande Bharat Express Train उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना में रहने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही लखनऊ और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। अब इस ट्रेन का रूट भी जारी कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार,लखनऊ से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर से होकर जाएगी। उत्तरी रेलवे डिविजन की ओर से इस ट्रेन को लेकर रूट सर्वे कर लिया गया है। हालांकि दोनों राजधानियों के बीच यह वंदे भारत कब से दौड़ना शुरु करेगी?इसे लेकर अभी तक तारीख का एलान नहीं हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ से बिहार की राजधानी पटना के बीच यह वंदे भारत चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से सुल्तानपुर और वाराणसी होते हुए पटना तक चलेगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इस सेवा के लिए रूट सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है। उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल की ओर से करीब एक माह पहले सर्वे पूरा कर लिया गया था। हालांकि, लखनऊ से पटना के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन कब चलेगी, तारीख के बारे में अभी साफ जानकारी सामने नहीं आ सकी है। रेलवे बोर्ड द्वारा लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए रेक निर्माण का काम रेल कोच फैक्ट्री को आवंटित किया गया है। इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन भी सामने आ सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक मैन्युफैक्चरिंग भी रेल कोच फैट्री से रेलवे बोर्ड को सौंप दिया गया है। माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से जल्द ही इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। इसके अलावा, लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर भी सर्वे किया गया है। उत्तरी रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद डिविजन की ओर से यह सर्वे पूरा हुआ है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया तेजी से जारी है और जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है।

लखनऊ-पटना वंदे भारत ट्रेन से इनकी यात्रा होगी सुविधाजनक

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुल्तानपुर और वाराणसी से होकर जाएगी। बताया जा रहा है कि लखनऊ से पटना के लिए यह सुबह में फर्राटा भरेगी। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेन का टाइमटेबल अभी तय होना बाकी है। इस सेक्शन पर किस समय कौन सी ट्रेन चल रही है, इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले 2019 में जो सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन लॉन्च हुई थी उसे यात्रियों के बीच काफी लोकप्रियता मिली है। भारतीय रेलवे ने तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से भी एक वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पेश की है। यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से मैसूर जंक्शन के बीच चलेगी।

दिल्ली से वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन

बता दें कि नई दिल्ली से वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी, जोकि सुपर हिट रही। यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे चलती है और फिर कानपुर, प्रयागराज होते हुए वाराणसी जंक्शन दोपहर दो बजे पहुंचती है। वहीं, दोपहर तीन बजे वापस वाराणसी से चलती है और रात में 11 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन पहुंचती है। वहीं, लखनऊ से गोरखपुर के बीच भी वंदे भारत ट्रेन का संचालन होता है। यह ट्रेन लखनऊ से शाम सवा सात बजे चलती है और फिर अयोध्या रात 9.15 पर पहुंचती है। इसके बाद बस्ती और फिर रात 11.25 पर गोरखपुर पहुंचती है। इसके अलावा, गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजकर पांच मिनट पर चलती है और फिर 10.20 बजे लखनऊ पहुंच जाती है।