Weather Update: यूपी में बन रहे हैं बारिश के आसार, मौसम विभाग ने ठंडक को लेकर की भविष्यवाणी
लखनऊ, BNM News: UP Weather Alert यूपी का मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहे हैं। मौसम विभाग ने ठंडक और बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है। आने वाले समय में जिसका असर पारे पर पड़ना निश्चित है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता होने से 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जतायी है। वहीं, बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री के करीब और न्यूनतम पारा 12 डिग्री तक पहुंच गया। इससे पहले 2014 में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री पहुंचा था। शुक्रवार से पछुआ हवाओं का प्रभाव कम होने से पारे में बढ़ोतरी होगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 24 से 27 नवंबर तक पारे में दो डिग्री के आसपास बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 को बारिश की संभावना है। इसके बाद पारा गिरने से ठंड बढ़ेगी। इसका असर लखनऊ समेत आसपास के जिलों में भी होगा। पश्चिम यूपी में होने वाली बारिश का असर प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी दिख सकती है। बादलों के छाए रहने से दिन के तापमान में गिरावट होगी।
औसत एक्यूआई पहुंचा 276, हवा बिगड़ी
राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है। बृहस्पतिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) औसत 276 पहुंच गया। तालकटोरा में एक्यूआई 352 और लालबाग में 328 पहुंच गया। इन दोनों ही जगह हवा बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तापमान बढ़ने के साथ एक्यूआई गिरेगा। गोमतीनगर में एक्यूआई 249 रहा, जो खराब की श्रेणी में आता है। केंद्रीय विद्यालय के पास एक्यूआई 262, कुकरैल पिकनिक स्पॉट के पास 207 और बीआर यूनिवर्सिटी के पास 258 दर्ज किया गया। सुबह धुंध भी नजर आई।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग का अनुमान है कि दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में 24 से 27 नवंबर के दौरान अच्छी खासी बारिश होनी है। इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, दक्षिणी राजस्थान में 25 से 27 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में 26 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम उत्तर में भी हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इन राज्यों में 25 से 27 नवंबर तक बौछार के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हवा की गति में भी इजाफा होगा।
ठंड में होगा इजाफा तो हवा भी होगी साफ
मौसम में इस बदलाव से एक तरफ ठंड में इजाफा होगा तो वहीं हवा भी साफ होगी। इस तरह महीने के अंत तक पलूशन से राहत मिल सकती है। बता दें कि बीते कई सालों से दिल्ली में अक्टूबर के मध्य तक पलूशन बढ़ जाता है और फिर नवंबर के आखिरी सप्ताह तक आते-आते कम हो जाता है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के अलावा पूरे उत्तर भारत में ही नवंबर के आखिरी सप्ताह में ठंड बढ़ने वाली है।
उत्तर भारत के इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश
पश्चिमी हिमालयी राज्य कहलाने वाले जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 25 से 27 नवंबर के दौरान अच्छी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश होगी। गोवा, कोंकण और महाराष्ट्र में भी इस सप्ताहांत तक अच्छी बारिश की संभावना है।