गोवा में होटल के रूम नंबर 404 में क्या हुआ था ऐसा कि कातिल बन गई CEO मां, मासूम बच्चे के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

पणजी, एजेंसी: गोवा के एक होटल में मां द्वारा 4 साल साल के मासूम की हत्या हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हर किसी के मन में है माता कुमाता कैसे बनीं। बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी की CEO ने गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर शव को बैग में भरकर टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई। गोवा पुलिस की जानकारी के बाद कर्नाटक पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बैग से बेटे की बॉडी बरामद हुई है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सूचना ने पहले होटल में अपने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला, इसके बाद धारदार हथियार से अपनी कलाई की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की। कलाई से गिरे खून के धब्बे जब होटल के हाउस कीपिंग स्टाफ ने देखे तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

गोवा पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार करने के बाद पणजी के मापुसा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया।
गोवा पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार करने के बाद पणजी के मापुसा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। महिला की पहचान 39 साल की सूचना सेठ के रूप में की गई है। वह स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO है। सूचना 6 जनवरी को गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल में अपने बेटे के साथ आई थी। वह होटल के होटल के रूम नंबर 404 में रुकी थी। सोमवार (8 जनवरी) को उसने होटल से चेक-आउट किया था।

सूचना ने बेटे का मर्डर क्यों किया

पुलिस ने इसकी वजह नहीं बताई है। सूचना ने पुलिस को ये बताया है कि वह पति से अलग रह रही थी और उनके तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। सूचना मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है। वह बेंगलुरु में रहती थी।सूचना सेठ इसी उधेड़बुन में लग गई कि कैसे वो अपने पति की खुशियों को छीन ले। लेकिन इस खुशी के रास्ते में कोई और नहीं उसका अपना बेटा आ रहा था। सूचना को अपने पति और खुशियों से इस कदर नफरत थी कि नफरत की आग में उसकी ममता तक को जला डाला। अब वो मौके की तलाश में थी। इत्तेफाक से नए साल ने उसे ये मौका भी दे दिया। रविवार की मुलाकात के कोर्ट के आदेश के बाद पहली बार वेंकटरमन काम के सिलसिले में विदेश चले गए। यानी सात जनवरी को पड़ने वाले रविवार को वो अपने बेटे से नहीं मिल सकते थे। सूचना इस रविवार को खोना नहीं चाहती थी। लिहाजा उसने शनिवार यानी छह जनवरी को ही बेंगलुरु छोड़ दिया और गोवा पहुंच गई अपने बेटे के साथ। तीन दिन वो गोवा में रुकी। मासूम बेटे को तो पता ही नहीं था कि पति पत्नी का झगड़ा या तलाक क्या होता है। उसे मम्मी पापा दोनों चाहिए थे। लेकिन जब-जब उसके मुंह से पापा निकलता, तब-तब पति के लिए सूचना की नफरत और गहरी हो जाती। इसी नफरत की आग में उसने 8 जनवरी की रात आठ से दस बजे के दरम्यान अपने ही हाथों से अपनी ममता का गला घोंट डाला।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा

गोवा में चार साल के जिस बच्चे की उसकी मां ने कथित रूप से हत्या की थी, उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी। एक स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सूचना सेठ ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।  गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हत्या के मकसद का अभी भी अनसुलझा

पुलिस के अनुसार, हत्या के मकसद का अभी तक पता नहीं चला है। महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में आई थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई। पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली, तो उनका चार वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा। हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ कुमार नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि उसकी मौत मुंह और नाक दबाने की वजह से दम घुटने से हुई होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी कपड़े या तकिए का इस्तेमाल किया गया। नाइक के अनुसार ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटकर बच्चे को मारा गया होगा।

कोलकाता की रहने वाली है सूचना सेठ

39 साल पहले सूचना सेठ का जन्म कोलकाता में हुआ था। एक अच्छे परिवार से आने वाली सूचना बचपन से ही पढ़ने लिखने में बेहद तेज थी। कई भाषाओं पर उसका कमांड था। उसने फिजिक्स ऑनर्स में टॉप रैंक के साथ ग्रैजुएशन किया। संस्कृत में पोस्ट ग्रैजुएशन और फिर डेटा साइंस की पढ़ाई की। आगे चल कर उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई में भी महारत हासिल की। दुनिया की कई नामचीन यूनिवर्सिटी से जुड़ी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के एथिक्स के बारे में वो घूम-घूम कर लेक्चर यानी ज्ञान दिया करती थी। एआई की अच्छा और बुराई के बारे में बताया करती थी। सूचना के पास डेटा साइंस और एआई में काम करने का 12 साल का अनुभव है। बाद में उसने बेंगलुरु में एक स्टार्टअप कंपनी की शुरुआत की। माइंडफुल एआई लैब नाम की इस कंपनी की वो फाउंडर और सीईओ है।

केरल के वेंकटरमन से 2010 में हुई थी सूचना की शादी

2010 में सूचना की मुलाकात बेंगलुरु में ही केरल के रहने वाले वेंकटरमण से हुई। दोनों में प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली। वेंकट भी एक अच्छे और पढ़े लिखे परिवार से हैं। शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था। 9 साल बाद यानी 2019 में दोनों को एक बेटा हुआ। तब भी सबकुछ ठीक था। लेकिन फिर 2020 में कोरोना आते ही मियां बीवी के रिश्ते में कड़वाहट आनी शुरू हो गई। दोनों में झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों अलग-अलग रहने लगे पर बेटा मां के पास था। इस अलगाव के बावजूद वेकंटरमन अक्सर अपने बेटे से मिलने सूचना के पास आता। लेकिन सूचना उसे बेटे से मिलने नहीं देती। अलगाव का ये मामला फिर अदालत तक जा पहुंच चुका। दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी। दोनों ही बेटे की कस्टडी चाहते थे।

यह भी पढ़ेंः चार साल के बेटे को मारकर बैग में लाश लेकर जा रही थी AI कंपनी की CEO, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed