जब रश्मिका मंदना ने सालों पहले सलमान खान से मांगा था काम, फिल्म सिकंदर ने पूरी कर दी ख्वाह‍िश

रश्मिका मंदना और सलमान खान।

मुंबई, बीएनएम न्यूज। हाल ही में सलमान खान अभिनीत फिल्म सिकंदर की घोषणा के बाद से उसकी नायिका को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। यह बाजी मारी है ‘एनीमल’ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने। गुरुवार को फिल्म के निर्माताओं ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। ‘गजनी’ फेम ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान धुआंधार एक्शन करते नजर आएंगे। बताया जाता है कि फिल्म में एक्शन, इमोशन के साथ गहरा संदेश भी निहित होगा।

जब सलमान ने कहा, ये यहां काम करना चाह रही हैं

 

आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां रश्मिका सलमान से इनडायरेक्टली काम मांगती नजर आ रही हैं। साल 2022 में रश्मिका अपनी को-स्टार नीना गुप्ता के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ का प्रमोशन करने के लिए रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के सेट पर पहुंची थीं। बातचीत के दौरान रश्मिका, सलमान से पूछती नजर आती हैं कि सर मेरा डेब्यू हो चुका है तो आपका फुल फ्लेज कब सर साउथ में? इसपर को-स्टार नीना कहती हैं कि तुम पूछ क्या रही हो कि ये साउथ का करें या तुम इनके साथ करो? इस पर सलमान खान कहते हैं कि नहीं, ये बोल रही हैं कि ये फुल-फ्लेज यहां का काम करना चाह रही हैं। इस दौरान सलमान ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डायलॉग्स भी बोले थे। साथ ही रश्मिका के साथ ‘सामी सामी’ गाने पर डांस भी किया था।

रश्मिका के साथ भी सलमान की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर

इस अखिल भारतीय फिल्म में सलमान और मुरुगदास पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं। वहीं रश्मिका के साथ भी सलमान की जोड़ी पहली बार स्क्रींन पर नजर आएगी। फिल्म के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित रश्मिका ने एक्स पर लिखा, ‘काफी वक्त से आप लोग मुझसे मेरे अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछ रहे थे। ये रहा सरप्राइज। सिकंदर का हिस्सा बनकर शुक्रगुजार हूं।’ साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। विकास बहल की फिल्म गुडबाय से तेलुगु अभिनेत्री रश्मिका ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। बीते साल रिलीज फिल्म एनीमल में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। आगामी दिनों में वह पुष्पा : द रूल में अल्लू अर्जुन के साथ वहीं छावा में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी।

 

Tag- Rashmika Mandanna, Salman Khan, film Sikandar, A R Murugadoss, Bigg boss 16

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed