भारत के साथ विश्व कप सेमीफाइनल में भिड़ेगा कौन, जानें- समीकरण
नई दिल्ली: भारतीय टीम विश्व कप 2023 में लगातार 8 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाइ हो चुके हैं। आईसीसी के प्रारूप के अनुसार भारत का मुकाबला टेबल में चौथे नंबर की टीम से होगा। हालांकि, इस स्थिति के लिए कड़ी टक्कर है। एक स्थान के लिए 3 टीमों के बीच जंग है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान के पास भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। आइए जानते हैं कौन कैसे पहुंच सकता है नॉकआउट में…
न्यूजीलैंड टीम के लिए टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा। मौजूदा रनरअप ने लगातार 4 मैच जीते, जबकि भारत से मिली हार के बाद लगातार लगातार 3 मैच गंवा दिए। अब हालत यह है कि उसे आखिरी मैच में आज श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत चाहिए, तभी उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। अगर यह मैच हार जाती है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी अपने-अपने आखिरी मैच बड़े अंतर से हार जाए। ऐसे में वह नेट रन
रेट के आधार पर सिर्फ 4 जीत से भी सेमीफाइनल पहुंच सकता है।
न्यूजीलैंड के बाद भारत से सेमीफाइनल में भिड़ने की प्रबल दावेदार पाकिस्तान है। पाकिस्तान के साथ भी न्यूजीलैंड जैसा ही हुआ। उसने शुरुआती 2 मैच जीते थे, लेकिन भारत से हारा और फिर लगातार 4 मैच हारे। हालांकि, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड पर जीत से उसकी उम्मीदें कायम हैं। सेमीफाइनल में उसे पहुंचने के लिए न केवल जीत चाहिए, ब
ल्कि बड़ी जीत चाहिए। अगर न्यूजीलैंड अपना मैच जीतता है तो पाकिस्तान को पता चल जाएगा कि उसे नेट रन रेट के आधार
पर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कितनी बड़ी जीत चाहिए। यह भी संभव है कि वह इंग्लैंड पर जीत के बावजूद सेमीफाइनल नहीं पहुंच पाए, लेकिन अगर न्यूजीलैंड हारा तो पाकिस्तान की राह आसान हो जाएगी।
टूर्नामेंट में हर किसी को चकित करने वाले अफगान पठान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर नहीं हैं। पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराने वाली यह टीम अगर साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा दे और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान अपने-अपने मैच हार जाएं तो उसके लिए राह बन सकती है। हालांकि, उसका नेट रन रेट माइनस में है तो इसकी संभावना कम है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। यहां कुछ भी हो सकता है। किसी को नही भूलना चाहिए कि उसने 3 विश्व विजेता टीमों को हराया है और ऑस्ट्रेलिया को लगभग हरा ही दिया था।