हरियाणा से रेस्क्यू की गई झारखंड की दो किशोरी, एजेंसी तक पहुंची जांच, जानें- क्या है मामला

फाइल फोटो

नरेन्द्र सहारण, रोहतक : दिल्ली की एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन एवं रोहतक की बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा पुलिस के साथ मिलकर झारखंड की दो किशोरियों को रेस्क्यू करने के मामले में रविवार को किशोरियों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। इस मामले में रोहतक की सीडब्ल्यूसी ने झारखंड की सीडब्ल्यूसी से रविवार को भी बातचीत की है। अब इन दोनों किशोरियों को झारखंड भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। किशोरियां जहां काम करती थीं, उन मकान मालिकों को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।

बता दें कि छापेमारी के दौरान मानसरोवर कालोनी स्थित एक घर से 16 वर्षीय व डीएलएफ कालोनी से 14 वर्षीय किशोरी को बरामद किया था। दोनों किशोरियां झारखंड के जिला साहिबगंज की रहने वाली हैं। शुक्रवार रात्रि पुलिस, सीडब्ल्यूसी व एनजीओ ने आधे घंटे तक की छापेमारी में दोनों किशोरियों को रेस्क्यू किया था। इन किशोरियों को बालभवन में रखा गया है। सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन आशा आहूजा, सदस्य कोमल खन्ना व पूनम मामले की जांच कर रही हैं।

फर्जी आधार कार्ड बनवा बालिग दिखाया

दिल्ली की एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार एवं झारखंड पुलिस एजेंसी तक पहुंच चुकी है। दोनों किशोरियों के फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उनको बालिग दिखाया और फिर बड़े घरों में काम करने के लिए भेज दी गई। जिस एजेंसी के जरिये रोहतक में दोनों किशोरी आई हैं, उसका पता चल चुका है। नजफगढ़ में आशा ब्यूटी पार्लर के नाम से एजेंसी है, जो इस तरह के काम करती है। अब एनजीओ के संचालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। इससे बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। वहीं रोहतक की सीडब्ल्यूसी दूसरे जिलों के अधिकारियों से भी बातचीत कर रही है।

किशोरी बोली, हमें घर जाना है…

रविवार को दोनों किशोरियों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हमसे एक अंकल ने ये पूछा कि खाना बनाना आता है क्या, तुम्हारी नौकरी लगवा देते हैं। इसके बाद वे साहिबगंज से रेल के जरिये पहले दिल्ली लाए और फिर एक आटो में रोहतक आ गए। यहां हम दोनों अलग-अलग भेज दिया गया। रहने के लिए तो ठीक था, लेकिन खाने को लेकर दिक्कत थी। खाना खुद ही बनाकर खाना पड़ता था और कोई प्रताड़ना नहीं हुई। अब हमें घर जाना है।

दोनों किशोरियों की काउंसिलिंग हुई

रोहतक सीडब्ल्यूसी  की  सदस्य कोमल खन्ना ने कहा कि दोनों किशोरियों की काउंसिलिंग हो चुकी है। हर तरह से बात की गई है। इनके फर्जी आधार कार्ड बनाकर इन्हें बालिग दिखाया गया है और फिर यहां भेजा है। इस मामले में सोमवार को कमेटी की बैठक होगी और इसके बाद ही आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ेंः आस्ट्रेलिया में करनाल के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दो वर्ष पहले स्टडी वीजा पर गया था युवक; परिवार का था इकलौता चिराग

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed