लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर बने जहीर खान, गेंदबाजी कोच की भूमिका भी निभाएंगे

कोलकाता, बीएनएम न्यूज। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के मेंटर बन गए हैं। कोलकाता में बुधवार को हुए टीम मालिक संजीव गोयनका ने जहीर के नाम की आधिकारिक घोषणा की। 45 वर्षीय जहीर खान एलएसजी में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो केकेआर के मेंटर बने थे और अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। वर्ष 2000 से 2014 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे।

एलएसजी ने दोनों सत्रों में बेहतरीन खेल दिखाया

जहीर ने कहा कि मुझ पर भरोसा जताने के लिए टीम प्रबंधन का धन्यवाद। मेंटर के साथ गेंदबाजी कोच की भी भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं। आइपीएल में लखनऊ के रिकार्ड को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि यह नई टीम है। एलएसजी ने दोनों सत्रों में बेहतरीन खेल दिखाया। टीम में गेंदबाजी कोच का पद खाली होने के प्रश्न पर जहीर खान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैं कौन हूं? मैं मेंटर के साथ गेंदबाजी कोच की भी जिम्मेदारी निभाऊंगा। जहीर से पहले दक्षिण अफ्रीकी मोर्नी मोर्कल एलएसजी के गेंदबाजी कोच थे, लेकिन वह अब भारतीय टीम में यह भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वर्ष 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे। पहले क्रिकेट के निदेशक और उसके बाद ग्लोबल डेवलपमेंट के हेड रहे। जहीर ने कहा, जल्द लखनऊ पहुंचेंगे। अब तो वह हमारा दूसरा घर होगा। वहां का खानपान भी मुझे बहुत पसंद है।

केएल परिवार का हिस्सा : गोयनका

केएल राहुल आगामी सत्र में टीम के कप्तान होंगे या नहीं? इस सवाल पर लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि केएल एलएसजी परिवार का अहम हिस्सा हैं और रहेंगे। मैं किसी तरह की अफवाह पर भरोसा नहीं करता हूं। कप्तान बदलने के बारे में अभी से बात करना ठीक नहीं है। रिटेंशन या कप्तानी पर निर्णय लेने के लिए अभी बहुत समय है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि अगर राहुल को एलएसजी रिटेन करती है तो क्या वह टीम के कप्तान बने रहेंगे या नहीं। वहीं, मयंक यादव को लेकर संजीव गोयनका ने कहा, वह मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं। मयंक बेहतरीन गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि आने वाले समय में वह भारतीय टीम के लिए अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed