आतंकी साजिश के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, देशभर के 44 ठिकानों पर छापेमारी कर 13 लोगों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, एजेंसी: ISIS terror conspiracy case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। आंतकी साजिश मामले में 44 स्थानों पर छापेमारी कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के बाद शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे से आईएसआईएस आतंकी साजिश मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कर्नाटक और महाराष्ट्र में 44 स्थानों पर एनआइए ने छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि आतंकवाद रोधी एजेंसी के अधिकारियों ने महाराष्ट्र और कर्नाटक के पुलिस बलों के साथ करीबी समन्वय में इन स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह से जिन 44 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें से एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में एक, पुणे में दो, ठाणे ग्रामीण में 31, ठाणे शहर में नौ और भयंदर में एक जगह की तलाशी ली।
इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए हिंसक जिहाद छेड़ने की साजिश
यह मामला आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिन्होंने अल-कायदा और आईएसआईएस सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की हिंसक चरमपंथी विचारधारा की प्रतिज्ञा की थी और एक आतंकवादी गिरोह बनाया था। आतंकवादी संगठनों ने भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए धार्मिक कक्षाएं संचालित करने के अलावा समान विचारधारा वाले युवाओं को अपने साथ शामिल किया था।
क्या है मामला?
एनआईए ने जिस केस में छापेमारी की है, वह आईएसआईएस की विचारधारा फैलाने से जुड़ी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही एजेंसी ने एक आरोपी और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया था, जिस पर इस्लामिक संगठन की कट्टर विचारधारा फैलाने और भारत में आतंकी संगठन बनाने का आरोप था। इस संगठन ने भारत में इस्लामिक शासन के मकसद के साथ कई युवाओं की भर्ती की थी।