पति विराट कोहली के शतक जड़ने पर अनुष्का शर्मा ने तारीफ में लिखा , तुम वाकई भगवान के बच्चे हो

नई दिल्ली, एजेंसी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मुकाबले में भारत ने जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह बना ली। भारत की न्यूजीलैंड पर जीत से जश्न का माहौल है। इस खुशी को बढ़ाते हुए विराट कोहली अपने 50वें वनडे शतक के साथ फैंस के दिलों तक पहुंच गए। अनुष्का शर्मा ने उनकी उपलब्धि के लिए ढेरों तारीफ की और इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा नोट भी लिखा, जिसमें उन्हें उन्होंने भगवान का बच्चा बताया। अनु्ष्का की ये पोस्ट वाकई बहुत प्यारी है।

50वां शतक पूरा होते ही पति के लिए अनुष्का ने लिखा खास पोस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप मैच में विराट कोहली के 50वें वनडे शतक का जश्न मनाते हुए, Anushka Sharma ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी तारीफ की और लिखा कि भगवान सबसे अच्छी कहानी के लेखक हैं। तुम्हारे प्यार को पाने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। तुम्हे दिन पर दिन और पावरफुल बनते हुए देखना और वह सब हासिल करना जो कुछ तुम चाहते हो, बहुत शानदार है। तुम खुद के और खेल के लिए हमेशा ईमानदार रहे। वास्तव में तुम भगवान के बच्चे हो। बता दें कि इसके अलावा अनुष्का ने एक और पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि यह बंदूक टीम है।

अनुष्का का विराट को फ्लाइंग किस

मैच के दौरान हमेशा सपोर्ट करने वाली पत्नी अनुष्का, Virat Kohli की सबसे बड़ी चीयरलीडर बनती दिखीं। उन्हें स्टैंड्स में कोहली और पूरी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए देखा गया। क्रिकेटर के शतक बनाते ही एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी और एक्साइटमेंट साफ झलक रहा था। कोहली के इस उपलब्धि तक पहुंचने के बाद उन्होंने अपने पति को वहीं से कई सारे फ्लाइंग किस भी दिए।

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं अनुष्का

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। अनुष्का दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर वह काफी सुर्खियों में हैं। कई बार उन्हें अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते भी देखा गया है। हालांकि, अभी तक कपल ने दूसरे बेबी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है।

You may have missed