Miss Universe 2023: शेनिस पलाशियो बनीं मिस यूनिवर्स 2023, खुशी से छलक पड़े आंसू
Miss Universe 2023: 72 में मिस यूनिवर्स पैजेंट का ताज निकारागुआ की शेनिस पलाशियो ( Sheynnis Palacios) के सिर सज गया है। ये ग्रैंड इवेंट एल सेल्वाडोर में आयोजित किया गया था। जिसमें 90 देशों से कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। भारत की ओर से इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए 23 साल की श्वेता शारदा गई थी।हालांकि श्वेता टॉप 10 में भी जगह नहीं बना पाई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस यूनिवर्स 2023 का खिताब जीतने वाली शेनिस पलाशियो का जन्म साल 2000 में हुआ था। खबरों की मानें तो शेनिस पलाशियो ने मास कॉम्यूनिकेशन में पढ़ाई की है। इसके साथ ही इन्हें स्पोर्ट्स में भी काफी दिलचस्पी है। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी लेवल पर वॉलीबॉल खेल चुकी हैं।
इन्होंने पहनाया ताज
मिस यूनिवर्स शेनिस पलाशियो को अमेरिका की आर बोनी गेब्रियल ने ताज पहनाया। इस इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन दूसरी रनर-अप रहीं, जबकि थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड को फर्स्ट रनर अप रहीं। टॉप 3 में थाईलैंड की अनाटोनिया, ऑस्ट्रेलिया की मोरे विलसन और निकारागुआ की शेनिस पलाशियो पहुंची थीं।हालांकि ताज शेनिस पलाशियो के सिर सजा।
इमोशनल हुईं शेनिस पलाशियो
मिस यूनिवर्स 2022 आर बोनी ने शेनिस पलाशियो (Sheynnis Palacios) को मिस यूनिवर्स 2023 का ताज पहनाया है। ताज पहनकर शेनिस पलाशियो काफी इमोशनल हो गईं। उनकी आंखों में खुशी के आंसू साफ देखे जा सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शेनिस पलाशियो निकारागुआ की पहली महिला हैं। इसलिए ‘ब्यूटी क्वीन’ का खिताब जीतना उनके लिए और भ़ी ज्यादा मायने रखता है।
भारत की तरफ से श्वेता शारदा
भारत की तरफ से 23 साल की श्वेता शारदा ने प्रतिनिधित्व किया था। हालांकि वो टॉप 10 में जगह बनाने में नाकामयाब रही। वहीं इस बार पाकिस्तान ने भी मिस यूनिवर्स पैजेंट में डेब्यू किया था।