भारत आ रहे जहाज पर हाउती विद्रोहियों का कब्जा, चालक दल के 25 सदस्यों को बनाया बंधक
यरुशलम, एजेंसी: Israel Ship Hijack Houthi: यमन के बड़े इलाके पर कब्जा किए ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर में ब्रिटिश कंपनी के स्वामित्व वाले और जापानी कंपनी द्वारा संचालित मालवाही जहाज पर कब्जा कर लिया है। पता चला है कि यह जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था। जहाज के चालक दल के 25 सदस्यों को बंधक बना लिया गया है। चालक दल के सदस्य किस देश के नागरिक हैं यह अभी स्पष्ट नहीं है। इजरायल ने कहा है कि इस जहाज से उसका कोई वास्ता नहीं है। जहाज के चालक दल में उसका कोई नागरिक नहीं है। इजरायल ने इसे ईरान का आतंकी कृत्य बताया है।
जबकि हाउती की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह मालवाही जहाज इजरायली संपत्ति मानकर रोका गया है और उसकी जांच हो रही है। जहाज पर मौजूद हर व्यक्ति के साथ इस्लामिक कानून के मुताबिक व्यवहार किया जा रहा है। गाजा पट्टी में छिड़े युद्ध के दौरान हाउती ने हमास को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया है। साथ ही बीते दिनों में इजरायल को निशाना बनाने के लिए कई लंबी दूरी की मिसाइलें छोड़ी थीं और ड्रोन हमले किए थे।
इनमें से ज्यादातर को अमेरिकी और इजरायली हवाई सुरक्षा प्रणाली ने आकाश में ही नष्ट कर दिया था लेकिन एक ड्रोन ने इजरायली शहर पर हमला कर उसे नुकसान पहुंचाया था। पिछले हफ्ते एक हाउती नेता ने इजरायल पर हमले जारी रखने और समुद्र में उसके जहाजों को निशाना बनाने की बात कही थी। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि हमें घटना की जानकारी है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
क्या इजरायल का है जहाज?
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस जहाज पर बहामा का झंडा लगा हुआ था। यह जहाज ब्रिटिश कंपनी के रजिस्ट्रेशन वाला है। इसका आंशिक स्वामित्व इजरायली टाइकून अब्राहम अनगर (Abraham Ungar) के भी पास है। वर्तमान में यह एक जापानी कंपनी को लीज पर दिया गया है। 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने आतंकी हमला किया था, जिसके बाद लगातार इजरायल की ओर से गाजा पर बम बरसाए जा रहे हैं। हूती लगातार इजरायल का विरोध कर रहे हैं। जहाज पर यूक्रेन, बुल्गारिया, फिलीपींस और मैक्सिको का चालक दल है।
पहले ही दी थी धमकी
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजरायली जहाजों को लेकर धमकी जारी की थी। इसके कुछ घंटे बाद अपहरण हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हूती विद्रोहियों ने कहा था कि वह इजरायली कंपनियों के स्वामित्व वाले या उनकी ओर से चलाए जाने वाले जहाजों को निशाना बनाएंगे। इसके अलावा इन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि जिस भी जहाज पर इजरायल का झंडा लगा होगा, वह आग की चपेट में आ जाएंगे। हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता ने सभी देशों से ऐसे जहाजों पर काम करने वाले अपने लोगों को पास बुलाने को कहा था।