फाइनल में हार के बाद आंसू नहीं रोक पाए रोहित-सिराज, फैंस भी हुए मायूस; रितिका-अनुष्का का टूटा दिल

अहमदाबाद, एजेंसी: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को छह विकेट से हरा दिया और छठी बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया। वहीं, टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी का एक दशक लंबा सूखा खत्म करने से चूक गई। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया था और अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंचा था, लेकिन खिताबी मुकाबले में मिली हार ने सभी फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का दिल भी तोड़ दिया।

भारत की हार के बाद सभी खिलाड़ी मायूस हो गए। कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज अपने आंसू नहीं रोक पाए। रोहित तेजी से चलते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए। वहीं, सिराज को जसप्रीत बुमराह शांत कराते नजर आए। विराट कोहली भी इस हार के बाद बेहद निराश दिखे। खिलाड़ियों की पत्नियां और फैंस भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

अनुष्का ने कोहली को हार के बाद दिया दिलासा

भारत की इस हार से अनुष्का शर्मा भी बेहद परेशान दिखीं और उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फाइनल में मिली शिकस्त ने उनका दिल तोड़ दिया। ऐसे में प​त्नी अनुष्का शर्मा ने विराट को ढांढस बंधाया और जैसे ही विराट आए उन्हें गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर अब इस सेलेब कपल का यह फोटो वायरल हो रहा है। वहीं, उनके साथ बैठीं केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी अपने आंसू नहीं रोक सकीं।

अथिया भी नहीं रोक पाईं आंसू

ऑस्ट्रेलिया के हाथों जैसे ही भारत को हार मिली पूरे देशभर में सन्नाटा पसर गया। अनुष्का शर्मा और केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी काफी देर तक गुमसुम बैठी रहीं। दोनों ही इस हार पर यकीन नहीं कर पा रही थीं। सोशल मीडिया पर वायरल एक ​वीडियो में दोनों का गमगीन चेहरा साफ नजर आ रहा है। अथिया शेट्टी की आंखे डबडबा गईं और वे काफी देर तक गुमसुम बैठी रहीं। वहीं, टीम के अन्य प्लेयर्स की वाइव्स भी इस हार के बाद शाक्ड और मायूस दिखीं।

रितिका शर्मा की भी आंखें आसुओं से भरी नजर आईं

फाइनल में ट्रॉफी से एक कदम दूर रह जाने के बाद हिटमैन टूटकर बिखर गए हैं। दुनिया के सबसे बड़े मैदान से रोहित आंसुओं के साथ ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियां चढ़ते नजर आए। इस करारी हार के बाद रोहित शर्मा अपने आंसुओं से लड़कर ड्रेसिंग रूम में लौटे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो फैंस का दिल तोड़ रहा है। दूसरी तरफ उनकी पत्नी रितिका शर्मा की भी आंखें आसुओं से भरी नजर आईं। इन दोनों के साथ अहमदाबाद में मौजूद लाखों भारतीय फैंस भी इस हार से टूट चुके हैं।

सांत्वना देते नजर आए सचिन

सचिन तेंदुलकर प्रजेंटेशन सेरेमनी से पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और खिलाड़ियों को सांत्वना देते दिखे। वह द्रविड़, विराट कोहली, राहुल शर्मा और रविद्र जडेजा के साथ बातचीत करते दिखे।

मैच में क्या हुआ?

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।

You may have missed