Sonipat Crime : तालाब में मिला 3 दिन से लापता बच्चे का निर्वस्त्र शव, हत्या की आशंका

नरेन्द्र सहारण, खरखौदा (सोनीपत) : Sonipat Crime: शुक्रवार से लापता शहर के ब्राह्मण मोहल्ले के रहने वाले 8 वर्षीय बच्चे कार्तिक का शव रविवार की सुबह शहर के रोहतक मार्ग पर स्थित दूषित पानी के तालाब में मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त होने के बाद एफएसएल की टीम से नमूने एकत्रित करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। शव के नग्न मिलने और तालाब के आसपास उसके कपड़े नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
कक्षा चौथी में पढ़ता था कार्तिक
ब्राह्मण मोहल्ले के रहने वाले संदीप उर्फ सोनू का बेटा कार्तिक सरकारी स्कूल में कक्षा चौथी में पढ़ता था। कार्तिक शुक्रवार को स्कूल नहीं गया था। बाद में वह घर से बाहर खेलने के लिए निकल गया। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। सूचना पाकर खरखौदा थाना पुलिस ने भी सोनू के घर पर पहुंचकर जानकारी ली थी और कार्तिक की तलाश में जुट गई थी, साथ ही उसके अपहरण का भी मामला दर्ज किया था। मोहल्ले में स्थित एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज में कार्तिक शुक्रवार सुबह 11 बजे दिखाई दिया था।
बस स्टैंड के पीछे तालाब में मिला शव
सहायक पुलिस आयुक्त जीत बेनीवाल ने लापता कार्तिक के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई थी और खरखौदा थाने के साथ ही क्राइम यूनिट की चार टीमें कार्तिक की तलाश में लगाई थी, लेकिन रविवार की सुबह बस स्टैंड के पीछे तालाब में कार्तिक का शव पड़ा मिला। सुबह के समय एक महिला कूड़ा डालने के लिए तालाब के पास गई तो उसे एक बच्चे का शव तालाब में दिखाई दिया और उसने इसकी जानकारी घर आकर दी थी। इसके बाद ही पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया था और उसकी शिनाख्त लापता कार्तिक के रूप में हुई थी।
शव पर नहीं मिले कपड़े
कार्तिक का तालाब में औंधे मुंह शव पड़ा था, वह नग्न था लेकिन तालाब के आसपास उसके कपड़े नहीं मिलना, इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि कहीं उसकी हत्या तो नहीं की गई। पुलिस ने भी अपनी जांच इसी एंगल पर शुरू कर दी है।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
कार्तिक के शव का पोस्टमार्टम खानपुर मेडिकल कालेज के अस्पताल में करवाया गया। जांच अधिकारी एएसआइ वेदपाल ने बताया कि चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने के बाद बताया कि कार्तिक के शव की जांच करने पर ना तो कोई छेड़छाड़ की बात सामने आई है और ना ही कोई चोट के निशान पाए गए हैं। जांच के लिए विसरा मधुबन भेजा जाएगा।
दो बहनों का इकलौता भाई था कार्तिक
सोनू की दो बड़ी बेटियां और कार्तिक छोटा बेटा था। कार्तिक की मौत से पूरा ही परिवार आहत है जिनका रो-रोकर बुरा हाल है। कार्तिक दो बहनों का इकलौता भाई था। अब उसके चले जाने से दो बहनें ही घर में रह गई हैं। कार्तिक का तालाब में नग्न शव कैसे मिला और उसके कपड़े कहां पर हैं, इसे लेकर अभी भी स्वजन आशंकित हैं। अगर वह खुद तालाब में उतरा तो उसके कपड़े बाहर जरूर मिलने चाहिए, अगर व तालाब में गिरा तो कपड़ों सहित शव मिलना चाहिए। वहीं खरखौदा के थाना प्रभारी अंकित कुमार बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान नहीं है, फिर सभी विसरा मधुबन भेजा जाएगा। एफएसएल भी अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Tag- Haryana News, Sonipat Crime, Kharkhoda Brahmin Mohalla,Naked body of missing child, Sonipat Police
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन