Haryana Politics: हरियाणा की 2 सीटों पर BJP ने मानी कड़ी लड़ाई, एक पर मौजूदा सांसद उम्मीदवार; जेपी नड्‌डा को सौंपी रिपोर्ट

हरियाणा के भाजपा नेताओं के साथ हो रही जेपी नड्डा की बैठक।

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana Politics: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आकलन किया है। हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत का दावा करने वाली भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट में हॉट सीट रोहतक और सिरसा में सबसे कड़ी लड़ाई सामने आई है। यह खुलासा भाजपा के लोकसभा प्रभारियों की रिपोर्ट में हुआ है। यह रिपोर्ट हरियाणा चुनावी दौरे पर आए राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने साथ दिल्ली लेकर गए हैं। रिपोर्ट में अन्य 8 लोकसभा क्षेत्रों में भी आसान जीत नहीं बताई गई है। मसलन, शहरी क्षेत्र में भाजपा की स्थिति बेहतर है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में विरोध दिख रहा है। जाट बहुल इलाकों में लोकसभा प्रभारियों की रिपोर्ट बेहद खराब बताई गई है।

प्रभारियों की रिपोर्ट समझने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले 15 दिनों में आम लोगों से जनसंपर्क बढ़ाने और मतदाताओं से डोर-टू-डोर करने के लिए टोली बनाने के निर्देश दिए हैं। नड्डा ने कहा है कि राम मंदिर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए अन्य कार्यों के बारे में जनता को समझाने के साथ ही कांग्रेस सरकार के दौरान हुए घोटालों के बारे में जानकारी दी जाए। इसके अलावा जेपी नड्‌डा ने नाराज होकर बैठे नेताओं की चुनाव प्रचार से दूरी को गंभीरता से लिया है। उन्होंने संकेत दिए कि यह नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने का चुनाव है, इसलिए ऐसे नेताओं पर नजर रखिए। उम्मीदवार हारे या जीते, लोकसभा चुनाव के बाद उन पर कार्रवाई होगी।

फंसी सीटों पर पीएम की रैलियों की मांग

प्रभारियों की रिपोर्ट पर पार्टी अध्यक्ष ने चुनाव प्रभारी और मुख्यमंत्री के साथ अलग से चर्चा की और मौजूदा स्थिति को और बेहतर बनाने की रणनीति तैयार की गई। बैठक में पीएम मोदी की रैलियों को लेकर भी बातचीत हुई, जिसमें लोकसभा प्रभारियों ने कमजोर व फंसी हुई सीटों पर रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली कराने का आग्रह किया। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाओं को लेकर चर्चा की गई।

नाराज नेताओं से नड्‌डा ने की बातचीत
पंचकूला में बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोर कमेटी में शामिल भाजपा के नाराज नेताओं से अलग से वन टू वन मुलाकात की। इसमें पूर्व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और सुधा यादव के नाम शामिल हैं। सूत्रों की माने तो कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी और चुनाव के मौजूदा हालातों के बारे में अध्यक्ष को अवगत कराया, जहां नड्डा ने उक्त नेताओं से सभी 10 लोकसभा सीटों का फीडबैक लिया। बैठक में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नहीं पहुंचे थे।

गांवों को साधने की हिदायत दी

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पंचकूला के पार्टी मुख्यालय पंचकमल में हुई लोकसभा प्रभारियों, संयोजकों व कलस्टर इंचार्जों की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा के चुनाव प्रभारी सतीश पुनिया, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य तौर से मौजूद थे। इस बैठक में सभी 10 लोकसभा क्षेत्र की 90 विधानसभाओं की स्थिति पर चर्चा की गई। पार्टी अध्यक्ष ने लोकसभा के सभी नेताओं से वस्तुस्थिति समझी, जिसमें शहरी क्षेत्रों में बेहतर स्थिति बताई गई। उन्होंने प्रदेश के सभी नेताओं से गांवों को साधने की हिदायत दी।

रोहतक-सिरसा में इन पर खेला दांव

हरियाणा की रोहतक और सिरसा सीट भाजपा को पहले से ही कमजोर मानी जाती रही है। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार भाजपा के प्रति माहौल अनुकूल नहीं है। भाजपा ने रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा पर ही दांव खेला है तो सिरसा से कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रहे अशोक तंवर भाजपा प्रत्याशी हैं। इन दोनों के समक्ष कांग्रेस ने रोहतक से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को फिर से मैदान में उतारा है तो सिरसा से पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा मैदान में हैं।

Tag- Loksabha Election 2024, Haryana Politics, Haryana BJP, JP Nadda, BJP internal report

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed