Moradabad News: आठवीं बीवी पर बनाया देह व्यापार का दबाव, विरोध करने पर दे दिया तीन तलाक

 मुरादाबाद, बीएनएम न्यूजः : उप्र के मुरादाबाद में आठवीं शादी करने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी को दूसरे से संबंध बनाने को मजबूर किया। विरोध करने पर उसने तीन तलाक बोल दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जुआरी-शराबी है, खर्चों को पूरा करने को उसे वेश्यावृत्ति में झोंकने की कोशिश की।

पीड़िता ने सोमवार को एसएसपी आपबीती सुनाई। इस पर एसएसपी हेमराज मीना ने मझोला थानाध्यक्ष को तत्काल एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिला ने सोमवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि छह साल पहले उसका निकाह गुलाबबाड़ी निवासी युवक से हुआ था। बाद में पता चला कि पति पहले भी सात निकाह कर चुका था।

पहले की सात पत्नियां छोड़कर जा चुकीं

जुआरी और शराबी होने के कारण सभी सात पत्नी उससे अलग हो गईं। आरोप है कि पति निकाह कर महिलाओं को बेचने और उन्हें गलत काम करने को मजबूर करता था।अपने नाजायज खर्चों को पूरा करने के लिए उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने लगा। मना करने पर मारपीट करता। छह माह पहले तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। तब से वह ननिहाल में रह रही है।

आरोपी ने तेजाब डालने की दी धमकी

पीड़िता के अनुसार, 17 मई को दोपहर वह अपनी मामी के घर बैठी थी। उस समय पति अपने भाई और बहनों के साथ आ गया। तीनों उसको जबरन खींचकर घर से ले जाने लगे। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी तेजाब डालने की धमकी देते हुए भाग गए। प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः घर में सगी बहन का एक साल से दुष्कर्म कर रहे थे दो भाई, पीड़िता के गर्भवती होने पर ऐसे हुआ खुलासा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed