Sirsa News: भाजपा उम्मीदवार के विरोध पर बवाल: काफिले के सामने बैठे किसान, पुलिस से झड़प, धक्कामुक्की में कपड़े फटे
नरेन्द्र सहारण, सिरसा। Sirsa News: हरियाणा के सिरसा में मंगलवार शाम भाजपा उम्मीदवार डॉ. अशोक तंवर और भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। जैसे ही किसानों को उनके आने की सूचना मिली तो वे इकट्ठे हो गए। दोनों नेता डबवाली के देसूजोधा गांव में प्रचार के लिए पहुंचे थे। किसान पहले ही फिरनी के पास हाथों में काले झंडे लेकर खड़े हो गए। भाजपा नेताओं का काफिला आते ही किसान उग्र हो गए। पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की तो उनमें झड़प हो गई। जिसमें कई किसानों के कपड़े तक फट गए।
भाजपा नेताओं की गाड़ी के सामने बैठे किसान
किसानों के प्रदर्शन की सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी, इसलिए गांव में पुलिसबल तैनात था। सवाल पूछने के लिए कई किसान, भाजपा नेता की गाड़ी की आगे आकर बैठना शुरू हो गए। पुलिस ने उन्हें आगे से हटाने की कोशिश की तो किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए। जिस बीच किसान गांव की गलियों से भागते हुए सभा स्थल तक पहुंचे और वहां पहुंच कार्यक्रम में नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें विरोध न करने का आग्रह किया, लेकिन किसानों ने अपने नारेबाजी जारी रखी व अपने सवालों के जवाब मांगने के लिए विरोध जताते रहे। काफी देर तक यह विरोध चलता रहा। बाद में भाजपा नेताओं का काफिला वापस चला गया।
डीएसपी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए
इस दौरान किसानों ने डीएसपी जयभगवान व अन्य पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सवालों के जवाब मांगने के लिए जैसे भाजपा नेता के कार्यक्रम में पहुंचे तो पुलिस द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया गया। पुलिस ने उनके साथ हाथापाई करते हुए उनके कपड़े तक फाड़ डाले।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन