Jaunpur News: अखिलेश यादव आज जौनपुर और मछलीशहर में करेंगे जनसभाएं, देखें कार्यक्रम
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लोकसभा क्षेत्र जौनपुर एवं मछलीशहर में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए मतदाताओं से उन्हें भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगे।
अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे बेलापार निकट नौपेड़वा बाजार थाना बक्शा जनपद जौनपुर में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बाबू सिंह के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव 3.15 बजे रामलीला समिति मैदान निकट स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूं जनपद जौनपुर में समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रिया सरोज को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए चुनावी जनसभा में अपील करेंगे।
लोकसभा 73-जौनपुर में 23 मई को श्री अखिलेश यादव जी की विशाल जन सभा अयोजित होनी है, आप सभी सादर आमंत्रित हैं।#SamajwadiParty #BabuSinghKushwaha #AkhileshYadav #IndianNationalCongress #RahulGandhi #ArvindKejriwal #AamAadmiParty #LokSabhaElection2024 #Jaunpur #JaunpurNews pic.twitter.com/OWOiIQhs9j
— रामप्रताप कुशवाहा जिलाअध्यक्ष जन अधिकार पार्टी (@rampratapjap) May 22, 2024
जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनसभा को लेकर मल्हानी से विधायक लकी यादव ने जनसभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जनसभा स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ सदर और बक्शा थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने सभास्थल और हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पिछले दिनों हुई कुछ रैली में अव्यवस्था को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। मल्हनी से सपा विधायक लकी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह चुनावी सभा ऐतिहासिक होगी। सपा पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा रिकार्ड मतों से जीतकर संसद में पहुंचेंगे।
अंतिम घड़ी में सबने झोंकी ताकत
लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अंतिम दिन कई शीर्ष नेता जिले का चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने को पहुंच रहे हैं। इन जिलों में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान होना है। गुरुवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। नामांकन के बाद से ही भाजपा, सपा के साथ ही बसपा नेता अपने पक्ष माहौल बनाने में जुट गए हैं। प्रचार के लिए भाजपा प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्री के साथ ही अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष को उतारा तो बसपा ने भी राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष की सभाएं कराई।
प्रणाम मछलीशहर!🙏🏻#samajwadiparty #machhlishahar #loksabha2024 #akhileshyadav #dimpleyadav #yuva #jaunpur #priyasaroj #uttarpradesh #lucknow #dalit #pda #congress #aap #rjd #rahulgandhi #parliament pic.twitter.com/0hfaJTDq8n
— Priya saroj ( socialist ) (@PriyaSarojSP) May 23, 2024
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन