Bhadohi News: 23 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बाद भी दिन-रात ईवीएम की रखवाली कर रहे सपा कार्यकर्ता
ज्ञानपुर, बीएनएम न्यूजः ज्ञानपुर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम की 23 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम के मुख्य गेट पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने स्ट्रांग रूम में रखीं ईवीएम की सुरक्षा का जायजा लिया।
ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार ईवीएम की रखवाली में जुटे हैं।
ईवीएम की सुरक्षा का लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी
जिले में 25 मई को मतदान के बाद ज्ञानपुर, औराई और भदोही विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। इसकी सुरक्षा के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर रजिस्टर का अवलोकन किया।
साथ ही तीनों स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए लगे कुल 23 सीसीटीवी कैमरे एवं उनके माॅनिटर का भी निरीक्षण किया। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता सीसीटीवी कैमरे एवं माॅनिटर से देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर और विशेषकर स्ट्रांग रूम की तरफ बिना वैध पास के प्रवेश वर्जित है।
सपा कार्यकर्ता कर रहे ईवीएम की रखवाली
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार ईवीएम की रखवाली में जुटे हैं। पार्टी के छह से अधिक कार्यकर्ता दिन-रात कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम के पास माैजूद हैं। सोमवार को भी तीनों विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष के साथ कार्यकर्ता ईवीएम की रखवाली करते नजर आए। सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईवीएम की रखवाली जरूरी है। इस दौरान भदोही विस क्षेत्र अध्यक्ष संतोष यादव, ज्ञानपुर विस क्षेत्र के लालचंद बिंद और औराई विस क्षेत्र के अध्यक्ष केशनारायण यादव और सपा जिला उपाध्यक्ष कल्लन यादव, मुन्ना खान, राजन यादव, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, महेश यादव, सुरेश यादव स्ट्रांग रूम के पास माैजूद रहे।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
यह भी पढ़ेंः भाजपा जीती तो भदोही में हैट्रिक लगाने वाली दूसरी पार्टी बनेगी, दो जिलों में होगी मतगणना
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन