Haryana News: न्यायिक जांच कमेटी ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, बताया कहां हुई थी शुभकरण की मौत

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। Haryana News: दिल्ली कूच के लिए प्रदर्शन के दौरान हुई पंजाब के युवा किसान शुभकरण मौत के मामले में न्यायिक जांच कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट हाई कोर्ट में सौंपी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शुभकरण की मौत हरियाणा की सरहद में हुई है, इसके लिए इस्तेमाल हथियार और मौत के लिए जिम्मेदार कौन है, यह अभी तय करना बाकी है। इस रिपोर्ट को रिकार्ड पर लेकर हाई कोर्ट ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य फॉरेंसिक सुबूत कमेटी को सौंपने का आदेश दिया है।

शुभकरण सिंह की 21 फरवरी को हुई थी मौत

शुभकरण सिंह की 21 फरवरी को पंजाब-हरियाणा सीमा पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाले कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी। आरोप है कि हरियाणा पुलिस द्वारा चलाई गई गोली लगने से उसकी मौत हुई। इस मामले में पंचकूला निवासी एडवोकेट उदय प्रताप सिंह ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जांच की मांग की थी। हाई कोर्ट ने सात मार्च को शुभकरण सिंह की मौत की जांच के लिए हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी। तीन सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व जस्टिस जयश्री ठाकुर को सौंपी गई थी। उनके साथ हरियाणा के एडीजीपी अमिताभ सिंह ढिल्लों व पंजाब के एडीजीपी प्रमोद बन को कमेटी का हिस्सा बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: अंबाला में मंत्री के आवास पर किसानों का धरना, साथियों की रिहाई की मांग; पंजाब में भी 16 जगह प्रदर्शन

कमेटी को करनी थी ये जांच

कमेटी को जांच करनी थी कि शुभकरण की मौत हरियाणा के क्षेत्राधिकार में हुई थी या पंजाब के क्षेत्र में, मौत का कारण क्या था और किस हथियार का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही आंदोलनकारियों पर बल प्रयोग किया गया था क्या वह परिस्थितियों के अनुरूप था या नहीं और शुभकरण की मौत के मुआवजे को लेकर भी कमेटी को फैसला लेना है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Hisar Loksabha Seat: नेताओं की नाराजगी से घटा मतदान, टिकट न मिलने पर हलकों से दूर रहे ये बड़े नेता; उनके गढ़ में दिखा असर

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed