Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान की जिम्मेदारी तय, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाय, आज शाम होगी मुलाकात
भोपाल, BNM News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुलाकात के लिए दिल्ली बुलाया है। इस पर शिवराज ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली बुलाया है और संगठन जो तय करेगा वो काम करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिवराज सोमवार की शाम 7:30 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से दिल्ली (Delhi) में मुलाकात करेंगे।
जहां पार्टी कहेगी वहां काम करेंगे- शिवराज सिंह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान को जेपी नड्डा ने दिल्ली बुलाया है। दोनों नेताओं की मुलाकात शाम साढ़े सात बजे होने तय हुई है। बताया जा रहा अहि कि इस बैठक में शिवराज सिंह की आगामी भूमिका को लेकर चर्चा की जा सकती है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। वहीं दिल्ली जाने से पहले संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि बीजेपी एक मिशन है। जहां पार्टी कहेगी वहां काम करेंगे। सीके साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण और महिला हित मेरा प्रिय विषय है। मैं आजीवन पर्यावरण, महिलाओं और बाल कल्याण का काम करता रहूंगा।
चुनाव परिणाम आने के बाद छिंदवाड़ा गए थे शिवराज
बता दें कि चुनाव में जीत हासिल होने के बाद शिवराज सिंह सुपर एक्टिव हो गए थे। इस दौरान वह छिंदवाड़ा, श्योपुर और राघवगढ़ गए थे। बता दें कि बीजेपी ने इन तीनों जिलों में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। शिवराज सिंह का यह दौरा लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा गया था। वहीं कुछ लोगों का मानना था कि उनका यह तरीका आलाकमान पर दवाब बनाने का है। हालांकि उन्हें सीएम पद की जिम्मेदारी नहीं दी गई।
शिवराज सिंह चौहान इन दिनों मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भ्रमण कर रहे
इसके बाद शिवराज सिंह चौहान इन दिनों मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं। ऐसे में वो विभिन्न इलाकों में जा रहे हैं। यहां उनके स्वागत में बड़ी मात्रा महिलाएं उमड़ रही हैं। इस दौरान वह शिवराज सिंह के गले लगकर रो रही हैं। कई वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं उनसे कह रही हैं कि उनके लिए मुख्यमंत्री वह ही हैं। यह तमाम वीडियो उनके आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किए जा रहे हैं। बता दें शिवराज सिंह चौहान राज्य में मामा के रूप में प्रसिद्ध हैं और वह खुले मंच से हमेशा राज्य के महिला व पुरुषों के लिए भाई, बहनों, भांजे, भांजियों जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा
दरअसल, प्रदेश में अभी तक मंत्रिमंडल के सदस्यों का नाम फाइनल नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम को लेकर शिवराज के साथ पार्टी अध्यक्ष नड्डा बातचीत कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि 19 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंल का विस्तार हो सकता है. इससे पहले मंत्रियों के नामों पर आम सहमति बनाने की कवायद चल रही है