Dunki Vs Salaar Advance Booking: रिलीज से पहले ‘डंकी’ ने बनाया माहौल, प्रभास की ‘सलार’ के साथ जोरदार टक्कर, चौंका देंगे एडवांस बुकिंग के आंकड़े

मुंबई, बीएनएम न्यूज। Dunki Vs Salaar Advance Booking:  सुपर स्टार शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सलार: पार्ट वन-सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं। ‘पठान’ और ‘जवान’ के बाद शाहरूख खान की यह तीसरी फिल्म है। 2023 के अंत में ‘डंकी’ 21 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है, जबकि ‘सलार: पार्ट वन-सीजफायर’ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइये जानते हैं कि क्या हैं दोनों फिल्में के एडवांस बुकिंग के आंकड़े-

दोनों फिल्मों से हैं काफी उम्मीदें

शाहरुख की ‘डंकी’ और दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास की ‘सलार’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। राजकुमार हिरानी और प्रशांत नील दोनों को अपनी-अपनी फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं। ‘डंकी’ के मामले में दो चीजें बदली हुई हैं। शाहरूख खन की पिछली फिल्में हिंदी के अलावा सभी भाषाओं में रिलीज हुई थी। इसके अलावा पिछली दिनों फिल्में एक्शन फिल्में थीं, वहीं ‘डंकी’ एक फेमिली फिल्म है। इसमें एक्शन फिल्मों जैसा मसाला नहीं है। लेकिन ‘डंकी’ के मामले में सबसे भरोसेमंद चीज राजकुमार हिरानी का पिछला रिकॉर्ड और शाहरूख खान का स्टारडम है। पिछले दिनों ‘जवान’ के निर्देशक एटली ने दावा किया था कि ‘डंकी’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उनकी फिल्‍म और ‘पठान’ दोनों का रिकॉर्ड तोड़ देगी, वहीं ‘बाहुबली’ के डायरेक्‍टर एसएस राजामौली का कहना है कि प्रशांत नील एक बार फिर KGF जैसी बंपर सक्‍सेस को दोहराने वाले हैं।

‘डंकी’ का एडवांस बुकिंग में बज रहा डंका

फिल्म ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। ये शाहरुख खान के साथ उनकी पहली फिल्म है। वह काफी समय से उनके साथ फिल्म करना चाहते थे। उनकी सभी फिल्मों 3 इडियट, मुन्ना भाई एमबीबीएस, पीके, संजू आदि बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही हैं। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। किंग खान की रिलीज इस साल की पिछली दो फिल्मों की तरह इस फिल्म के लिए भी फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात तक ‘डंकी’ के लिए कुल 2,61,065 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इनमें अध‍कितर टिकटें मल्‍टीप्‍लेक्‍स के हैं। टिकट की कीमतें भी अधिक हैं। लिहाजा, ‘डंकी’ ने सोमवार रात तक एडवांस बुकिंग से 7.62 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। रिलीज और करीब आने पर एडवांस बुकिंग में तेजी आएगी। माना जा रहा है कि यह तीसरी फिल्म होगी जो 30 से 40 करोड़ के बीच एडवांस बुकिंग का कलेक्शन करेगी।

कम नहीं है ‘सलार’ का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

वहीं, ‘आदिपुरुष’ के बाद दक्षिण के स्टार प्रभास फिल्म ‘सलार’ के साथ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दक्षिण में काफी क्रेज देखा जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो प्रभास की फिल्म ‘सालार’ के लिए तीन दिनों में ‘डंकी’ से अधिक 2,52,486 टिकटों की एडंवास बुकिंग हुई है। लेकिन कमाई के मामले में यह पीछे है। ‘सालार’ ने सोमवार रात तक एडवांस बुकिंग से 6.14 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

 

You may have missed