PM Modi: पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा, कहा- लगता है संसद में घुसने वालों को विपक्ष का है समर्थन
नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi on Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी मामले को लेकर जहां विपक्षी सांसदों का हंगामा जारी है। इस मामले में सोमवार को संसद में हंगामा करने के कारण 92 विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए। वहीं दूसरी तरह भाजपा की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने एक के बाद एक लगातार हमला बोला। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लगता है संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को विपक्ष का समर्थन प्राप्त है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो पीएम ने कहा कि संसद में विपक्ष के सांसदों का व्यवहार दुखी करने वाला है।
विपक्ष ने ठान लिया है कि उनको यही रहना है
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि नए मतदाताओं ने वो दौर नहीं देखा होगा, जह हर दिन एक नया घोटाला होता था। उन्होंने भाजपा सांसदों से कहा कि हमें विपक्ष के उन कारनामों के बारे में उनको जागरूक करने की जरूरत है। विपक्ष ने ठान लिया है कि उनको यही रहना है। आगे नहीं जाना है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अभी इस बैठक के हॉल में जो जगह खाली है, ऐसा लगता है कि अगली बार यह जगह भी भर जाएगी।
विपक्ष जो कर रहा है यह उनकी हताशा है
उन्होंने कहा कि संसद भवन में जो हुआ उसको सपोर्ट करना गलत है। विपक्ष ने मन बना लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए उसे अब विपक्ष में ही बैठेगा। विपक्ष जो कर रहा है ये उनकी हताशा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मकसद नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकना है और हमारा मकसद देश का विकास करना है। यह अंतर है हमारी और उनकी सोच में। भाजपा सांसदों से पीएम मोदी ने कहा कि छुट्टी का समय आ रहा है, आप लोग सुदूर गांव में जाएं और देखें कि कैसे विकास हुआ है. पीएम ने कहा कि मैं कल काशी गया था और मैंने देखा युवाओं में उम्मीद है।
बीते दिनों संसद की घटना को बताया था दुखद
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को दुखद और चिंता का एक बड़ा कारण बताया था। पीएम मोदी ने कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव जरूरी एहतियाती कदम उठा रहे हैं। पीएम ने संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई सुरक्षा चूक पर कहा था कि इसे लेकर बहस या विरोध करने के बजाय इस घटना की गहराई में जाना जरूरी है, जिससे समाधान का रास्ता खोजा जा सके। इसमें आरोपियों का मकसद खोजा जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां इस घटना की कड़ाई से जांच कर रही हैं। इसके पीछे कौन से तत्व हैं, उनके क्या मंसूबे हैं, इसके बारे में गहराई से जानना भी उतना जरूरी है।
13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई थी सेंधमारी
दरअसल, 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी वाले दिन लोकसभा की कार्यवाही के दौरान संसद की सुरक्षा में सेंधमारी हुई थी। विजिटर गैलरी में बैठे दो आरोपी लोकसभा के चैंबर में कूद आए थे, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि, सांसदों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था। दिल्ली पुलिस ने अब तक 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है और कईं टीमें गठित कर विस्तृत जांच कर रही है।
.