घर बैठे कैंसर के इलाज की ले सकेंगे डाक्टर की सलाह, अस्पताल शुरू करेगा टेली कंसल्टेशन

मोहाली, BNM News। Tele Consultation Service: न्यू चंडीगढ़ में शुरू हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल में नए साल से टेली कंसल्टेशन की सुविधा शुरू हो जाएगी। अब लोग घर बैठे कैंसर जैसी बीमारी के इलाज के लिए उचित सलाह ले सकेंगे। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ही अस्पताल में यह सुविधा शुरू की जा रही है। नई सुविधा के बाद देश के किसी भी शहर में रहने वाले लोग डाक्टरों से टेलीफोन यां वीडियो काल के माध्यम से जुड़ सकेंगे। वहीं, बाद में विदेश में बैठे नागरिकों के लिए भी टेली कंसल्टेशन सुविधा शुरू की जाएगी। अस्पताल की अस्सिटेंट मेडिकल आफिसर डा. जैस्मीन कौर ने बताया कि अस्पताल के आलाधिकारियों के साथ बात चल रही है। अगले महीने से यह सुविधा शुरू हो जाएगी।

आपातकालीन सेवा भी शुरू

न्यू चंडीगढ़ के मेडिसिटी में स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में कुछ दिन पहले 24 घंटे आपातकालीन सेवा भी शुरू की गई है। बता दें कि 24 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। उस समय सिर्फ ओपीडी और डे-केयर (कीमोथैरेपी, रेडियोथैरेपी) सेवा ही लोगों को दी जा रही थी। अब अस्पताल के सभी आपरेशन थिएटर भी 24 घंटे काम कर रहे हैं। कैंसर की पहचान होने के बाद आवश्यकता होने पर देर न करते हुए तुरंत मरीज का आपरेशन किया जा रहा है।

 

You may have missed