HMPV Virus: कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में एचएमपीवी की दस्तक, जानें- लक्षण और सावधानियां
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः चीन में फैल रहे नए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस ने भारत में दस्तक दे दी है। कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में भी एचएमपीवी संक्रमण का मामला सामने आया है। नागपुर में एचएमपीवी के दो संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई है। इनकी उम्र सात और 13 साल बताई जा रही है।
सभी आयु वर्ग के लोगों को कर सकता है प्रभावित
स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने एक्सपर्ट के हवाले से स्पष्ट किया कि एचएमपीवी कई सालों से पूरी दुनिया में फैल रहा है। यह सांस के जरिए, हवा के जरिए फैलता है। यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। यह वायरस सर्दियों और मौसम बदलने के शुरुआती महीनों में ज्यादा फैलता है। चीन में एचएमपीवी के मामलों की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र चीन के साथ-साथ पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
चिंता की कोई बात नहीं: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा था, ‘हालात की समीक्षा के लिए चार जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैठक हुई। देश की स्वास्थ्य सिस्टम और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV क्या है?
‘डाउन टू अर्थ’ के मुताबिक, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV की खोज साल 2001 में हुई थी. जो कि हर आयु वर्ग के लोगों की निचली और ऊपरी सांस संबंधी बीमारी की वजह बन सकती है। लेकिन यह वायरस छोटे बच्चे और जिनकी इम्यूनिटी सिस्टम अच्छी नहीं है उनके लिए यह ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV के लक्षण
यू.एस. सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV सर्दियों के समय में होने वाले संक्रमण के लक्षणों के समान है। HMPV वायरस की वजह से लोगों को खांसी, जुकाम, बुखार, नाक बंद होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। संक्रमित होने के 3-6 दिन बाद इस वायरस का असर दिखता है।
– खांसी
– नाक बहना या जाम होना
– गले में खराश
– बुखार
– सांस लेने में परेशानी और बेचैनी होना।
– सिरदर्द
– मांसपेशियों में दर्द
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या HMPV से बचाव के उपाय
- HMPV वायरस से बचने के लिए समय-समय पर हाथ धोएं।
- हाथ धुले बिना मुंह और नाक छूने से बचें।
- अगर आपके पास कोई छींक रहा है तो मुंह ढककर रखें।
- संक्रमण में आए लोगों से दूरी बनाकर रखें।
- बाहर निकलते वक्त मास्क लगाकर निकलें।
- संक्रमित लोगों के बर्तन में खाने से बचें।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन