एयरटेल और Jio यूजर्स को झटका, सभी रिचार्ज हुए महंगे, इन दिन से देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: New Mobile Recharge Plans: जुलाई महीने में आपका खर्चा बढ़ने वाला है। जियो के बाद अब एयरटेल ने नए मोबाइल टैरिफ प्लान की लिस्ट जारी कर दी है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी। इसके बाद आपको फोन का रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंंगे।
कंपनी ने बयान में क्या कहा?
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि नई कीमतें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड सर्कल सहित सभी सर्कल पर लागू होंगी। कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए हमने एंट्री लेवल रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 70p की बढ़ोतरी की है, ताकि उपभोक्ताओं पर जोर ना पड़े। सभी एयरटेल प्लान के लिए नए टैरिफ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। यूजर्स वहां जाकर अपना पसंदीदा प्लान चुनकर रिचार्ज करवा सकते हैं।
Airtel announces revised mobile tariffs. These prices apply to all circles, including Bharti Hexacom Ltd. Circles. The new tariffs for all Airtel plans will be available on https://t.co/jASVh3skYf. in starting July 3rd, 2024. pic.twitter.com/3GL5vTF1xr
— ANI (@ANI) June 28, 2024
कितना महंगा हुआ एयरटेल का प्रीपेड रिचार्ज
– अनलिमिटेड वॉइस प्लान
₹179 वाले प्लान की कीमत अब ₹199 हो गई है।
₹455 वाले प्लान की कीमत अब ₹509 हो गई है।
₹1799 वाले प्लान की कीमत अब ₹1999 हो गई है।
– डेली डेटा प्लान्स
₹265 वाले प्लान की कीमत अब ₹299 हो गई है।
₹299 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है।
₹359 वाले प्लान की कीमत अब ₹409 हो गई है।
₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹449 हो गई है।
₹479 वाले प्लान की कीमत अब ₹579 हो गई है।
₹549 वाले प्लान की कीमत अब ₹649 हो गई है।
₹719 वाले प्लान की कीमत अब ₹859 हो गई है।
₹839 वाले प्लान की कीमत अब ₹979 हो गई है।
₹2999 वाले प्लान की कीमत अब ₹3599 हो गई है।
– डेटा एड-ऑन्स
₹19 वाले प्लान की कीमत अब ₹22 हो गई है।
₹29 वाले प्लान की कीमत अब ₹33 हो गई है।
₹65 वाले प्लान की कीमत अब ₹77 हो गई है।
कितना महंगा हुआ एयरटेल का पोस्टपेड रिचार्ज
₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है.
₹499 वाले प्लान की कीमत अब ₹549 हो गई है.
₹599 वाले प्लान की कीमत अब ₹699 हो गई है.
₹999 वाले प्लान की कीमत अब ₹1199 हो गई है.
जिओ के नए टैरिफ प्लान की लिस्ट
इससे पहले रिलायंस जियो यूजर्स को गुरुवार को झटका लगा है। क्योंकि कंपनी ने मोबाइल सर्विस रेट में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है और नई कीमतें 3 जुलाई से लागू हो जाएंगी। कंपनी की तरफ से करीब सभी प्लान्स के मोबाइल सर्विस रेट बढ़ाने का फैसला किया है। जियो की तरफ से ढाई साल के बाद पहली बार मोबाइल सर्विस रेट में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया है।
कंपनी ने अपने सबसे सस्ता प्लान की कीमत 19 रुपए कर दी है। यानी करीब 27 प्रतिशत की इसमें बढ़ोत्तरी हुई है और ये पहले 15 रुपए का होता था। इसमें 1 जीबी ऐड-ऑन-पैक मिलता था। 399 रुपए वाले रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 449 रुपए कर दी गई है। इस प्लान में 75 जीबी डेटा मिलता था। जियो ने अपने सबसे पॉपुलर प्लान 666 रुपए अनलिमिटेड प्लान की कीमत बढ़ाकर 799 रुपए कर दी है। इसमें 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
जियो की तरफ से प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी करने के बाद कहा गया कि वह यूजर्स को सबसे बेस्ट क्वालिटी सर्विस किफायती कीमत में देने वाली है। 5जी और AI की दुनिया में प्रवेश करने के लिए कंपनी की तरफ से ये बदलाव किए गए हैं।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन