अमित शाह बोले- हरियाणा में कांग्रेस ओबीसी आरक्षण छीन मुसलमानों को देगी, भूपेंद्र हुड्‌डा को चैलेंज- पाई-पाई का हिसाब लाया हूं

नरेन्द्र सहारण, महेंद्रगढ़। Amit shah In Haryana: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पहुंचे अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग (BC) का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। कांग्रेस की सरकार बन गई तो वह हरियाणा में भी यही करेंगे। अमित शाह ने भारत माता की जय के साथ भाषण की शुरूआत की। साथ ही जनता से तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने मंच पर मौजूद सीएम नायब सैनी को गरीब ओबीसी परिवार का बेटा बताते हुए उनको प्रणाम किया।

जवान, किसान और खिलाड़ियों की तारीफ

शुरुआत में अमित शाह ने हरियाणा के जवान, किसान और खिलाड़ियों की तारीफ की। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा से सबसे ज्यादा जवान सेना में भेजे जाते हैं। सबसे ज्यादा मेडल यहीं के धाकड़ लाते हैं। देश का अन्न भंडार भरने वाला हरियाणा का किसान है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में जब देखते हैं तो दस में से सात मेडल हरियाणा के मिलते हैं। उन्होंने कहा कि देश के अन्न के भंडार भरने वाला मेरा हरियाणा का किसान ही है। इन तीनों चीजों के लिए हरियाणा को प्रदेश में याद रखा जाता है। उन्होंने राव तुलाराम को भी नमन किया।

पाई-पाई का हिसाब लाया हूं

अमित शाह ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा को चैलेंज देते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस वाले हिसाब मांग रहे हैं। मैं बनिया का बेटा हूं। पाई-पाई का हिसाब लाया हूं। वे आंकड़ों के साथ मैदान में आएं। हमारे कार्यकर्ता राज्य ही हर पंचायत में जाकर सरकार का हिसाब देंगे। कांग्रेस को भी अपने कुशासन और विकास न करने का हिसाब देना होगा। शाह ने कहा कि हमने यहां ओबीसी के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया है। जो अब भी कॉमन मैन बनकर ही काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दो बार विधानसभा में और तीन बार लोकसभा में हरियाणा ने हरियाणा की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया है। इस बार भी यकीन है कि पूर्ण बहुमत से हमें आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि हमेशा हरियाणा कि पिछड़े वर्ग ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। हमारा भी अब कर्तव्य बनता है कि उससे ज्यादा हम दें।

हरियाणा सरकार ने तीन निर्णय लिए

 

‘पिछड़ा वर्ग सम्मान’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने तीन निर्णय लिए हैं। पहला निर्णया क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने का निर्णय किया है। दूसरा-पंचायतों में 8% आरक्षण ग्रुप-A के लिए था, इसके साथ अब ग्रुप-D को 5% आरक्षण मिलना मंगलवार से शुरू हो जाएगा। तीसरा, नगर निगम में ग्रुप-B के लिए 5% आरक्षण मिलना शुरू होगा और 8% जस का तस रहेगा तथा ग्रुप-B का 5% अधिक मिलेगा। ये तीनों निर्णय पीएम मोदी की नीति को लागू करने वाला है।

सीएम नहीं एक कॉमन मैन हैं

 

अमित शाह ने मंच से भाजपा के ओबीसी के लिए किए गए काम गिनवाए। उन्होंने साथ ही कहा कि हमने हरियाणा में बीसी के बेटे नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया है। अमित शाह ने कहा कि हुड्डा साहब हिसाब आपको देना है दस साल का, दस साल के कुशासन का, दस साल तक हर घर पानी, हर घर सिलिंडर नहीं पहुंचाया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हुड्डा साहब आंकड़ों के साथ मैदान में आईए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को देते हैं। मैं कहता हूं कि हम कभी भी ओबीसी का आरक्षण मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। साथ ही उन्होंने सीएम सैनी को कॉमन मैन बताया। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा 24 घंटे जनता के लिए खुले हैं।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed