Amitabh Bachchan Pratiksha Bungalow: अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता को तोहफे में दिया ‘प्रतीक्षा’, जानें- क्या है बंगले से हरिवंश राय बच्चन का कनेक्शन

मुंबई, एजेंसी: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने मुंबई में जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ को अपनी बेटी श्वेता नंदा को तोहफे में दे दिया है। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार ‘प्रतीक्षा’ बंगले की कीमत 50.63 करोड़ रुपये है। दो प्लाटों पर बना यह बंगला कुल 1564.47 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।
दस्तावेजों के अनुसार संपत्ति का पंजीकरण कराने वाले जैपकी.काम के अनुसार अमिताभ बच्चन ने नौ नवंबर को यह बंगला भेंट के रूप में अपनी बेटी श्वेता नंदा के नाम पर कर दिया जिसका स्टांप शुल्क 50.65 लाख लाख रुपये चुकाया गया है। बिग बी ने दोनों प्लाटों का पंजीकरण शुल्क दो सौ रुपये दिया है। विट्ठलनगर कोआपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में स्थित यह बंगला दो प्लाटों पर बनाया गया है। इसमें एक प्लाट का साइज 674 वर्ग मीटर और दूसरे का 890.47 वर्ग मीटर है। बड़े प्लाट को बच्चन दंपत्ती ने मिलकर खरीदा था। जबकि छोटा प्लांट केवल अमिताभ बच्चन के नाम पर था।

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मुंबई में यह पहली संपत्ति

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मुंबई में यह पहली संपत्ति रही है। यह इस क्षेत्र में बच्चन परिवार के तीन बंगलों में से एक है। इस संबंध में अभी तक अमिताभ बच्चन के कार्यालय से जवाब नहीं आया है।
81 वर्षीय सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के ‘प्रतीक्षा’ के अलावा ‘जलसा’ और ‘जनक’ नाम के तीन बंगले हैं। वर्ष 2007 में ‘प्रतीक्षा’ में ही बिग बी के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय की शादी हुई थी। तीसरा बंगला ‘जनक’ अधिकांशत: अमिताभ बच्चन के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल होता है। बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन के पिता और प्रख्यात कवि हरिवंश राय बच्चन ने इस बंगले का नाम प्रतीक्षा रखा था और उन्होंने अपनी एक कविता में भी इसका जिक्र किया था।

जानें- अमिताभ बच्चन कहां रहते हैं

‘प्रतीक्षा’ की श्वेता नई मालकिन बन चुकी हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के तीन बंगले हैं। ‘प्रतीक्षा’, ‘जलसा’ और ‘जनक’। इनमें से ‘जलसा’ में अमिताभ खुद रहते हैं। जया बच्चन के साथ। सोशल मीडिया पर अक्सर ही अमिताभ परिवार संग फोटोज अपलोड करते हैं, जिसमें ‘जलसा’ के अंदर का इंटीरियर नजर आता है। बंगला काफी आलीशान बना हुआ है। काफी बड़ा गार्डन है, जिसमें पेड-पौधे लगे हैं और सीटिंग एरिया भी बनाया हुआ है। रविवार के दिन जब अमिताभ बच्चन अपने फैन्स से रूबरू होते हैं तो वो ‘जलसा’ के बाहर ही रूबरू होते हैं। इस दौरान की फोटोज भी महानायक सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन को ब्लॉग लिखने का शौक है। वो अपनी राय और ओपीनियन्स इसमें खुलकर लिखना पसंद करते हैं। इसके अलावा नाती-पोती से जुड़ी कोई अपडेट देनी हो तो वो भी ब्लॉग में ही वो देने पसंद करते हैं।

दोनों बच्चों में होगा जायदाद का बंटवारा

60 के दशक एक अंत से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन का करियर काफी लंबा और उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लगभग 6 दशकों के इस वक्त में अमिताभ ने करोड़ों की संपत्ति इकट्ठी की है। महानायक ने कुछ सालों पहले अपने गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर बताया कि उनके मरने पर इस संपत्ति का क्या होगा। बिग बी ने कहा था कि उनके मरने पर उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा के बीच इस करोड़ों की संपत्ति को बराबरी से बांटा जाएगा। इससे पहले वो एक ट्वीट के जरिए भी ये बात साफ कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, ‘जब मैं मरूंगा, जो भी संपत्ति मैं अपने पीछे इस दुनिया में छोड़कर जाऊंगा वो मेरे बेटे और बेटी के बीच बराबरी से विभाजित होंगे।

कितनी है बिग बी की नेट वर्थ?

अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में दो और बंगले हैं, जिनका नाम जलसा और जनक है। बच्चन सालों से जलसा में परिवार संग रह रहे हैं। उनकी नेट वर्थ की बात करें तो ये तकरीबन 3300 करोड़ रुपये के आसपास है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बी की इनकम का सबसे बड़ा सोर्स फिल्में हैं। वो अपनी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए उन्होंने 8-10 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिये थे। इसके अलावा वो टीवी पर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट करते हैं। साथ ही ब्रांड्स के प्रमोशन में भी शामिल हैं। फ्लिपकार्ट से लेकर कल्याण ज्वेलर्स और फर्स्टकराई संग कई बड़े ब्रांड्स के साथ बिग बी का नाम जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानी जाए तो वो ब्रांड्स का प्रमोशन करने के लिए 5 से 8 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।