हरियाणा सियासी संकट पर अनिल विज का बड़ा बयान, कहां- हमारे पास ट्रिपल इंजन वाली सरकार
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ः हरियाणा में भाजपा की नायब सिंह सैनी सरकार (Haryana Political Crisis) खतरे में आ गई है। तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद विधानसभा में भाजपा का नंबर गेम बिगड़ गया है। अब भाजपा के सामने सरकार बचाने की चुनौती खड़ी हो गई है।
राज्य विधानसभा में अल्पमत में आई नायब सैनी सरकार कैसे इस खतरे से निपटेगी, ये बड़ा सवाल है। हर गुजरते पल के साथ हरियाणा की राजनीति में नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं। कभी भाजपा के साथ सरकार में भागीदार रही जेजेपी ही अब उसका गेम बिगाड़ने में जुट गई है। वहीं, इस मामले में हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम उन विधायकों के जाने से दुखी जरूर हैं लेकिन, विपक्षी गठबंधन की गाड़ी इस बार भी बिना इंजन के ऐसे ही खड़ी रहने वाली है।
अनिल विज ने कहा हम दुखी हैं लेकिन…
3 निर्दलीय विधायकों के भाजपा से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने पर भाजपा नेता और हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम 3 निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने से दुखी हैं। लेकिन, हमारे पास ट्रिपल इंजन वाली सरकार है। तीन इंजन (नेता) इसकी देखभाल कर रहे हैं, सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और पीएम नरेंद्र मोदी। लोगों ने अपना मन बना लिया है। वे पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। तीसरी बार आइएनडीआइए गठबंधन बिना इंजन की गाड़ी है, ऐसे ही खड़ी रहेगी।
#WATCH | Ambala, Haryana: On 3 independent MLAs withdrawing support from BJP and supporting Congress, BJP leader and former Haryana minister Anil Vij says, “We are saddened by the 3 independent MLAs’ support to Congress… But, we have triple-engine government. Three engines… pic.twitter.com/yQ7zxX9WKj
— ANI (@ANI) May 8, 2024
विपक्ष के कई विधायक हमारे संपर्क मेंः मनोहर लाल
तीन निर्दलीय विधायकों के हरियाणा सरकार से समर्थन वापस लेने पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि निर्दलीय उम्मीदवारों के बारे में कुछ नहीं किया जा सकता। निर्दलीय उम्मीदवारों के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते है। विपक्ष के कई नेता हमारे समर्थन में खड़े हैं और उन्हें अपने नेताओं को सुरक्षित रखना चाहिए, कितने हमारे संपर्क में हैं, यह जल्द ही पता चल जाएगा।
उन्होंने कहा कि कई लोग हमारे संपर्क में भी हैं, चाहे वह मुख्य विपक्षी दल हो जिसके 30 सदस्य हैं। वे 30 सदस्यों के साथ क्या करना चाहते हैं? अगर 30 सदस्य भी अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो भी कुछ नहीं होने वाला है। उन्हें नहीं पता कि बाकी पार्टियों के कितने नेता हमारे साथ खड़े होंगे।
#WATCH | Former Haryana CM & BJP’s candidate from Karnal Lok Sabha Constituency, ML Khattar says, “…This political battle will go long, many people are in touch with us, be it from Congress or JJP. They should take care of their home first… We will make sure that in the next… pic.twitter.com/bQlOt0hhbd
— ANI (@ANI) May 8, 2024
यह भी पढ़ेंः समर्थन वापस लेने वाले विधायकों ने सैनी सरकार पर बोला हमला, जानिए किसने क्या कहा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन