US Presidential Election 2024: कमला हैरिस को मिला ओबामा दंपती का साथ, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय
वाशिंगटन, प्रेट्र : US Presidential Election 2024: अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार बनने के लिए कमला हैरिस के नाम का समर्थन कर दिया। ओबामा पार्टी के आखिरी बड़े नेता हैं जिनके कमला को समर्थन का इंतजार किया जा रहा था। इसके बाद अगस्त में होने वाले पार्टी अधिवेशन में उम्मीदवार के तौर पर कमला हैरिस के नाम की घोषणा महज औपचारिकता रह गई है। इस बीच कमला ने एलान किया है कि वह रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जनहित के मुद्दों पर सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हैं। जवाब में ट्रंप ने कहा कि इसके लिए वह कमला के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन जुटा लिया
बीते रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का एलान किया था। इसी के साथ उन्होंने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए प्रस्तावित किया था। इसके महज पांच दिनों के भीतर कमला ने पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन जुटा लिया है। पार्टी में कमला के अतिरिक्त कोई संभावित प्रत्याशी नहीं है जिसके नाम की मामूली चर्चा भी हो। बराक और मिशेल ओबामा ने कमला को समर्थन देते हुए कहा है कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव जिताने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। फोन पर हुई बातचीत में कमला ने ओबामा दंपती के समर्थन पर उन्हें आभार जताया है। विदित हो कि ओबामा अमेरिका के अभी तक के इकलौते अश्वेत राष्ट्रपति हैं। हैरिस के बढ़ते प्रभाव का असर है कि चंदादाता ठंडा रुख त्यागकर अब खुले हाथ से डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रचार निधि में चंदा दे रहे।
लिंग और नस्ल से चुनाव नहीं जीतेंगी कमला : निक्की
भारतीय मूल की प्रमुख रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने कमला हैरिस पर हमला बोलते हुए कहा है कि लिंग और नस्ल के आधार पर वह चुनाव नहीं जीत सकती हैं। कहा, राष्ट्रपति का चुनाव नीतियों के आधार पर होगा और बाइडन सरकार की नीतियां कहीं से भी अमेरिका के अनुकूल नहीं हैं। इसलिए अमेरिका के स्मार्ट मतदाता उचित फैसला लेते हुए डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जिताएंगे।
हैरिस ने नेतन्याहू से कहा, बंद करें गाजा युद्ध
अमेरिका यात्रा पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की। मुलाकात में हैरिस ने कहा कि गाजा की स्थिति पर चुप नहीं रहा जा सकता है, इसलिए वहां पर चल रहे युद्ध को अब खत्म किया जाए। कमला ने कहा, सात अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले में इजरायल में मौजूद 44 अमेरिकी भी मारे गए। इसके अतिरिक्त कई अमेरिकी अभी हमास के बंधक बने हुए हैं। इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है लेकिन अमेरिका गाजा के निर्दोषों की मौत पर चुप नहीं रह सकता है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन