लव-मैरिज पर अठगामा खाप का बड़ा फैसला, माता-पिता की सहमति से होगी शादी

नरेन्द्र सहारण चंडीगढ सर्वजातीय अठगामा खाप घसोला की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान रणबीर सिंह की अध्यक्षता में गांव बलकरा के पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक में जहां माता-पिता की सहमित से लव मैरिज करने का निर्णय लिया। इसके साथ कई सामाजिक फैसले भी लिए गए।
अठगामा खाप के प्रवक्ता पूर्व सरपंच राजीव रामनगर के अलावा खाप पदाधिकारियों की बैठक में गांव-गांव सब कमेटी बनाने का निर्णय लिया। इन कमेटियों में विशेषकर युवाओं को शामिल करके गांव में नशामुक्ति, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान चलाना जैसे एक गौत्र-गुहांड में शादी न करने बारे जागरूक किया जाएगा। वहीं गांवों में शराब के ठेकों पर रोक लगाने के लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाया जाएगा।
खाप के प्रधान रणबीर सिंह ने बताया कि खाप के तहत आने वाले गांवों में डीजे बजाने पर रोक लगाने व सामाजिक सहभोजों पर नाजायज खर्च न करने पर जोर दिया गया। वहीं खाप द्वारा घर से भागने वाली बहन-बेटियों से भी अपील की। साथ ही सामाजिक ताना-बाना कायम रखने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में खाप पदाधिकारियों द्वारा गांवों में पहंुचकर जागरूक किया जाएगा। बैठक में सचिव करतार सिंह, उपप्रधान सतबीर शर्मा, आजाद सिंह सहसचिव, राजबीर कोषाध्यक्ष, धर्मपाल महराणा संरक्षक इत्यादि मौजूद रहे।