कुमार विश्वास ने पतंजलि नमक का उड़ाया मजाक, बाबा रामदेव बोले- इन्हें घर में जुतियाते हैं इनके पिता

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः कवि कुमार विश्वास के नमक पर कसे तंज का योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब तक विश्वास ऐसी दो चार बाते नहीं कहेंगे, तो उनका धंधा कैसे चलेगा। साथ ही उन्होंने साफ किया है कि वह कवि की बातों से नाराज नहीं हैं। दरअसल, एक कार्यक्रम दौरान विश्वास ने पतंजलि के नमक को लेकर प्रस्तुति दी थी।

एक कार्यक्रम में पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, ‘इनके पिताजी जब घर में आते हैं, जब इनको जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे। इनकी मां मेरी भक्त हैं। इनके पिता मेरे भक्त हैं। जब मेरे सामने आते हैं, तो हाथ जोड़कर आते हैं। जब तक दो चार बातें नहीं कहेंगे, तो इनका धंधा कैसे चलेगा।’ साथ ही उन्होंने कवि को जवाब देने से मना कर दिया।

कुमार विश्वास ने कहा था, ‘नवरात्रि में उनका नमक खरीदा। वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि अगर उनसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा। नमक के पैकेट पर लिखा था कि 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया नमक। लोग भावुक हो जाते हैं और चित्र बनाने लगते हैं।

लोग सोचते हैं कि बाबा कैसे चढ़े होंगे धोती ऊपर करके। कैसे फावड़े से नमक निकाला होगा। बालकृष्ण जी पीछे टोकरी लेकर खड़े होंगे।’उन्होंने कहा, ‘ऊपर लिखा था 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला नमक। नीचे लिखा था 7 फरवरी।’ नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि वह नाराज नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘जो नाराज होते हैं वो महाराज नहीं होते।

यह भी पढ़ें- कुंभ आए थे स्नान करने, भक्ति में ऐसे डूबे कि 13 साल की बेटी को कर दिया दान, जानिए पूरी कहानी

यह भी पढ़ें- जौनपुर के इंजीनियर ने बेंगलुरु में पत्नी और दो बच्चों संग की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed