Barsathi News: बरसठी में बाथरुम में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

nagina yadav pilkethua

बरसठी, बीएनएम न्यूजः बरसठी थाना क्षेत्र के पिलकथुआ गांव में गुरुवार की रात बाथरूम में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। मायके वालों ने ससुरालवालों पर विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीरंगज के सरैया गांव निवासी गयादीन यादव की बेटी नगीना (32) का विवाह 2016 में बरसठी थाना क्षेत्र के पिलकथुआ निवासी सचिन यादव के साथ हुई थी। गयादीन का आरोप है कि ससुराल के लोग शादी के बाद से ही नगीना को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। पति सचिन यादव ने अपने मां बाप के साथ मिलकर बेटी नगीना की हत्या की है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण स्पष्ट होगा

मायके वालों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक विवाहिता के गले पर रस्सी और नुकीले औजार के चुभने का निशान था। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि विवाहिता का शव रस्सी के सहारे बाथरूम में लटकता मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मायके वालों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते पर मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पिता ने लगाया पति पर हत्या का आरोप

मीरंगज निवासी गयादीन यादव की बेटी की शादी 2016 में पिलकिथूआ गांव के सचिन यादव पुत्र सुरेश यादव के साथ हुई थी। मृतका के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और अक्सर बड़ी रकम की मांग करते रहते थे।

परिजनों ने थाने में कराई शिकायत दर्ज

गुरुवार की रात को महिला की मौत की खबर मिली। मायके पक्ष का आरोप है कि पति सचिन यादव ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी। मृतका के गले पर रस्सी का निशान और नुकीली वस्तु से चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का भी आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें-  रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की ऐसे हुई थी दोस्ती, जानें- कब होगी शादी

यह भी पढ़ेंः रिंकू सिंह ने की समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई? जानें- क्या है सच

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed