BCCI ने भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी को दिया बड़ा सम्मान, 7 नंबर की जर्सी को किया रिटायर

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी का जलवा आज भी कायम है। उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते रहते हैं। धोनी जैसा खिलाड़ी और कोई नहीं हुआ है। यही खिलाड़ी कारण है कि खिलाड़ी आज भी उन्हें याद करते हैं। उन्होंने भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्वकप, चैंपियंस ट्राफी और टेस्ट में नंबर वन रैंकिंग दिलाई थी। इसके अलावा आइपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग को (Chennai Super King) पांच बार चैंपियन बनाया। यही कारण है कि उन्हें भारतीय टीम का सबसे सफल कप्तान माना जाता है। इस बात को भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और कपिल देव भी मानते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से लिया था। धोनी हालांकि अभी भी चेन्नई सुपर किंग के लिए आईपीएल खेलते हैं और उसके लिए कप्तानी करते हैं। यही कारण है कि आज के दौर के फिनिशन रिंकू सिंह एमएस धोनी को याद करते हैं। धोनी की पहचान भारत के सबसे बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन फिनिशर के तौर पर तो होती ही है। महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के तीन साल बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) ने एक बड़ा फैसला किया है। इसके अलावा उनकी पहचान एक नंबर के लिए भी होती है। धोनी की पहचान नंबर-7 की जर्सी को लेकर भी होती है। ये एमएस धोनी धोनी की जर्सी का नंबर है. इसे लेकर बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है।

इसे भी पढ़े: MS Dhoni: धोनी पर आरोप लगाने वाले IPS अफसर को 15 दिन की जेल, मद्रास कोर्ट ने सुनाया फैसला

जर्सी नंबर 7 एमएस धोनी की पहचान

इस बारे में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘बीसीसीआई का यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर एमएस धोनी के योगदान को ध्यान में रखते हुए है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और यह उनके लिए सम्मान की बात है। जर्सी नंबर 7 एमएस धोनी की पहचान थी और उस ब्रांड को कमजोर होने से बचाने के लिए बीसीसीआई द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है।’

सचिन की जर्सी भी हुई रिटायर

ये हालांकि पहला मौका नहीं है, जब बीसीसीआई (BCCI ) ने किसी खिलाड़ी की जर्सी को रिटायर किया है। इससे पहले भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 10 नंबर की जर्सी पहनते थे। उनकी जर्सी को भी बीसीसीआई (BCCI ) ने रिटायर कर दिया है। शार्दुल ठाकुर ने करियर के शुरुआती कुछ मैचों में 10 नंबर की जर्सी पहनी थी और फिर इस पर काफी चर्चा हुई थी, लेकिन इसके बाद इस जर्सी को रिटायर कर दिया गया था।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दिया आदेश

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI ) ने एमधोनी धोनी की नंबर-7 की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों से साफ कह दिया है कि वह टीम इंडिया में रहते हुए नंबर-7 की जर्सी नहीं पहन सकते। बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों और मौजूदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कह दिया गया है कि वह जर्सी नंबर-7 नहीं पहन सकते। बीसीसीआई (BCCI ) ने धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है।

You may have missed