Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, शासन-प्रशासन ने संभाली जिम्मेदारी

महाकुंभ नगर, बीएनएम न्यूजः  मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2025 ) से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।  श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पावन स्नान करने बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं।

प्रशासन के बयान के मुताबिक, “रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है। पिछले दो दिनों में ही सवा करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है। मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।”

44 घाटों पर स्नान कराने की तैयारी

महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर अमृत पान की उत्कंठा लेकर संगम की पावन धरा पर आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। लगभग 12 किमी के क्षेत्र में विकसित सभी 44 घाटों पर स्नान कराने की तैयारी है।

10 जिलों के डीएम व एसपी को लगाया गया

घाटों पर एसडीएम के साथ सीओ, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भी लगाया गया है। संगम तट के घाटों के साथ ही ऐरावत घाट व अरैल घाट पर आइएएस अधिकारियों और एडीएम व एसडीएम रैंक के पीसीएस अधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा प्रयागराज समेत इसके आसपास चारों ओर स्थित 10 जिलों के डीएम व एसपी को भी लगा दिया गया है।

10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

महाकुंभ के इस मुख्य अमृत स्नान पर्व पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके अनुसार ही प्रबंध किए गए हैं। दो दिन पहले से ही भारी भीड़ उमड़ने लगी है। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सभी संतों और कल्पवासियों तथा संस्थाओं के शिविर भर चुके हैं। रैन बसेरों में भी जगह नहीं है। शहर के होटल से लेकर मेला क्षेत्र में बनाए गए सरकारी व निजी टेंट सिटी का भी यही हाल है।

मौनी स्नान का महायोग आज रात आठ बजे से शुरू

मौनी स्नान का महायोग वैसे मंगलवार रात आठ बजे के करीब से शुरू हो जाएगा मगर अखाड़ों का महास्नान बुधवार सुबह प्रारंभ होगा। अखाड़ा मार्ग को सील कर दिया गया है। इस अमृत स्नान पथ पर अखाड़ों के ही संत-महात्मा, उनके शिष्य व भक्त जा सकेंगे।

अखाड़ों के लिए संगम तट पर अलग से स्नान घाट

अखाड़ों के लिए संगम तट पर अलग से स्नान घाट बना दिया गया है, जहां आम श्रद्धालु डुबकी नहीं लगा सकेंगे। आम श्रद्धालुओं के लिए अलग से घाट बनाया गया है। ऐरावत संगम घाट भी विकसित किया गया है जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों, बिहार, उड़ीसा, बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्यों के श्रद्धालु स्नान कर सकेंगे।

मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर अरैल में स्नान घाट बनाए गए हैं।

दिल्ली, पश्चिमी उप्र, उत्तराखंड, हरियाणा-पंजाब से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए संगम से लेकर नागवासुकि तक घाट पर स्नान कराने की तैयारी है। ट्रेनों व बसों से आने वाले श्रद्धालुओं तथा निजी वाहनों से आ रहे श्रद्धालुओं को स्नान कराकर शीघ्र ही सकुशल वापसी पर जोर रहेगा।

चार पहिया वाहनों का प्रयोग न करने की अपील

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर प्रयागराज शहर के लोगों से चार पहिया वाहनों का न प्रयोग करने का डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने किया है। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने आह्वान किया कि प्रयाग के लोग चार पहिया वाहनों का प्रयोग न करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि जाम की समस्या न उत्पन्न हो सके।

28-30 जनवरी को बंद रहेगा हाई कोर्ट

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृतस्नान के लिए जा रही भीड़ के चलते इलाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ 28 से 30 जनवरी को बंद रहेगी। इन छुट्टी के बदले हाई कोर्ट 17 मई और 23 अगस्त को खुलेगा। जाम और यातायात प्रतिबंधित होने के चलते बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस से छुट्टी की मांग की थी।

मौनी अमावस्या पर आज से चलेगी 154 स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ के लिए मौनी अमावस्या पर  आज से 154 स्पेशल ट्रेनें चलेगी। यह ट्रेनें बनारस, भटनी, गोरखपुर, अयोध्या धाम, छपरा आजमगढ़, दोहरीघाट, जौनपुर, गोमतीनगर स्टेशन से प्रयागराज रामबाग और झूसी के लिए चलेगी, वहीं, मौनी अमावस्या पर संगम स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा। प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के पास 45-45 रिजर्व रखी गई है।

यह भी पढ़ें- फरवरी में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी; फोन पर बात के बाद ट्रंप का एलान

यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा हादसा, बड़ौत में निर्वाण महोत्सव के दौरान सीढ़िया टूटने से ढहा मंच; पांच की मौत; 75 श्रद्धालु घायल

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed