Baghpat: डॉक्टर पति का बंटवारा, दोनों पत्नी के साथ तीन-तीन दिन रहेगा, 7वें दिन ये करेगा 8 बच्चों का बाप

बागपत, बीएनएम न्यूजः बागपत कोतवाली में सोमवार को एक डॉक्टर का बंटवारा हुआ। बंटवारा करने वाली उस डॉक्टर की दोनों पत्नी हैं। यह सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा, मगर दोनों पत्नी में विवाद नहीं हो, इसलिए डॉक्टर का बंटवारा किया गया। वह तीन दिन एक पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। इसके साथ ही यह समझौता हुआ कि कोई भी पत्नी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ पोस्ट नहीं डालेगी।

शहर के एक डॉक्टर की दूसरी पत्नी सोमवार को कोतवाली में पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि वह सात माह की गर्भवती है और पति उसकी देखभाल नहीं कर रहा है। डॉक्टर अपनी पहली पत्नी के पास रहता है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर डॉक्टर व उसकी पहली पत्नी को कोतवाली में बुलवा लिया।
पुलिस के सामने ही दोनों पत्नी आपस में उलझ गईं और उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। यह देखकर पुलिस ने उनके पति को हवालात में डालने की चेतावनी दी। तभी दोनों पत्नी का रुख बदला और पति को हवालात में नहीं डालने की मिन्नत करने लगीं। दोनों खुद ही समझौता करने की बात कहने लगी। मगर, पुलिस ने मामला सुलझने के बाद ही कोतवाली से जाने की बात कह दी।
यह भी पढ़ें- फरवरी में अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी; फोन पर बात के बाद ट्रंप का एलान

इसके बाद शिकायत करने वाली दूसरी पत्नी ने पुलिस को लिखकर दिया कि हम दोनों तीन-तीन दिन अपने पति के पास रहेंगी। सीओ हरीश भदौरिया ने बताया कि एक डॉक्टर की दो पत्नी के बीच विवाद का मामला आया था। उन्होंने आपस में समझौता लिखकर दिया है।

इस तरह बनी आपसी सहमति

सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पति के साथ पहली पत्नी रहेगी। बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को दूसरी पत्नी अपने पति के साथ रहेगी। रविवार को उनका पति अपनी मां के पास रहेगा। इस दौरान वह दोनों पत्नी में किसी के पास नहीं जाएगा और फोन पर बात भी नहीं करेगा। उस समझौते में यह भी लिखा गया कि इनमें कोई भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर टिप्पणी नहीं करेगा। एक-दूसरे के बच्चों के साथ पति के फोटो नहीं डाले जाएंगे। यह समझौता होने के बाद पुलिस ने उनको कोतवाली से भेज दिया।

पहली पत्नी से सात बच्चे, दूसरी से प्रेम विवाह किया

बताया गया कि डॉक्टर की करीब 15 साल पहले शादी हुई थी। पहली पत्नी से सात बच्चे हैं और वह उनके साथ रहता था। मगर, उसके एक अन्य महिला से प्रेम संबंध बन गए और दोनों ने शादी कर ली। दूसरी पत्नी को भी एक बच्चा हो गया। अब दूसरी पत्नी सात माह की गर्भवती है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ा हादसा, बड़ौत में निर्वाण महोत्सव के दौरान सीढ़िया टूटने से ढहा मंच; पांच की मौत; 75 श्रद्धालु घायल

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed