Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले भाजपा ने 40 तो कांग्रेस ने 50 बगावती नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
जयपुर, एजेंसी : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ने वालों और अन्य प्रत्याशियों का समर्थन करने वालों के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। भाजपा की अनुशासन समिति ने 40 और कांग्रेस ने 50 से ज्यादा नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में कई नेता दिग्गज हैं। इनमें मौजूदा विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री तक शामिल हैं। भाजपा नेताओं का साफ कहना है कि निष्कासित किए गए नेताओं को हमेशा के लिए बाहर कर दिया गया है।
भाजपा ने इन नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
भाजपा ने पूर्व मंत्री यूनुस खान, चित्तौडगढ़ मौजूदा विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, पूर्व बंशीधर बाजिया, जीवाराम चौधरी, राजेन्द्र भादू, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, आशा मीना, शिमला बावरी पार्टी, राजेंद्र भांबू, जितेन्द्र मीना, मुकेश गोयल, दिनेश बड़ाला, पवनी मेघवाल, कैलाश मेघवाल (पिलानी), अशोक सिंह रावत, दिनेश बुनकर, महेन्द्र सिंह रावत और इन्दर सिंह बागावास, प्रियंका चौधरी, रविन्द्र सिंह भाटी, रामचन्द्र सुनारीवाल, सीएल सैनी और गोपाल भाई, ज्ञानचंद सारस्वत और कुंदन वैष्णव पूर्व विधायक किसनाराम नाई, पूर्व महामंत्री नितिन नाई, पूर्व पार्षद आशीष जाड़ीवाल, महिला मोर्चा की पूर्व महामंत्री विमला उपाध्याय, पवन मेघवाल, सीकर के उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल सहित एक दर्जन अन्य नेताओं को निष्कासित किया है।
कांग्रेस ने इन 50 नेताओं को निकाला पार्टी से बाहर
कांग्रेस ने मौजूद विधायक जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना, डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, करूणा, अशोक चाण्डक, डॉ. गोविन्द शर्मा, ओम बिश्रोई, सुनील परिहार, राकेश बोयत, नरेश कुमार मीना, डॉ. अजीजुद्दीन आजाद, गोपाल गुर्जर, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान खान अशरफी, फतेह खान, राजकरण चौधरी, कैलाश मीना, देवराम रोत, महेन्द्र बरजोड़, वीरेन्द्र बेनीवाल, रामचन्द्र सराधना और भीम गुर्जर, सुरज्ञान सिंह घौसल्या, हरिकिशन तिवारी, राघव राम मीना, कल्पना, रामनिवास गोयल, खिलाड़ी लाल बैरवा, रामलाल मेघवाल, विशेष कुमार मीना, पन्नालाल डोडियार, बलराम यादव, गणेश राज बंसल, डॉ. शमशेर अली सैय्यद, अंजली यादव, सिमरत संधू, मीनू सैनी, सत्यनारायण विश्नोई, वाजिद खान, रेवंतराम पंवार, लच्छाराम बढ़ारड़ा, डॉ. अजय त्रिवेदी, उमरदराज, डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, अशोक खाण्डपा मेघवाल, बृजेश जाटव, आनन्दी राम खटीक, डॉ. परम नवदीप सिंह, महेश मोरदिया और प्रहलाद नारायण बैरवा सहित अन्य नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया।