Israel Hamas War: गाजा के अल-शिफा अस्पताल में इजराइली टैंक, हमास चीफ हानिये के घर पर फाइटर जेट से हमला
गाजा, एजेंसी: Israel Hamas War:इजरायल-हमास जंग के 41वें दिन इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास चीफ इस्माइल हानिये के घर पर फाइटर जेट से हमला किया। सेना ने दावा किया है कि हमास इस घर में अपने लड़ाकों के साथ मीटिंग करता था। दूसरी तरफ, गाजा के अल-शिफा अस्पताल में IDF ग्राउंड ऑपरेशन कर रही है। इजरायल के कई टैंक भी अस्पताल कैंपस में मौजूद हैं। इजराइली सेना ने दावा किया है कि उन्हें अस्पताल में हमास के हथियार, खुफिया सामान और कई मिलिट्री इक्विपमेंट्स मिले हैं। इसके अलावा उन्होंने यहां हमास का हेडक्वार्टर, इंटेलिजेंस सेट-अप और यूनिफॉर्म्स भी मिलने की बात कही है। सेना ने बताया कि हमास ने कई हथियार और ग्रेनेड MRI मशीनों के पास छिपा रखे थे। हमास के ऑपरेशन पर जानकारी के लिए IDF ने अस्पताल में मौजूद लोगों से भी बातचीत की।
सेना ने दावा किया कि हमास इस अस्पताल को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है और अस्पताल के नीचे कई बंकर बनाए गए हैं जहां से हमास के लड़ाके इजरायल के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम देते हैं। इसी दावे के सहारे इजरायली सेना ने अल-शिफा अस्पताल पर हमला किया और अब अस्पताल में घुसकर तलाशी ले रही है।
अल-शिफा अस्पताल से हथियार और ग्रेनेड मिलने का दावा
बुधवार (16 अक्टूबर) को अल-शिफा अस्पताल में दाखिल होने के बाद इजरायली सेना ने दावा किया कि उसे अस्पताल के भीतर ऑटोमेटिक हथियार, हैंड ग्रेनेड और खुफिया जानकारी जुटाने वाले साजो सामान मिले हैं। सेना ने दावा किया कि उन्हें अल-शिफा में हमास लड़ाकों की वर्दी भी मिली है। इजरायली सेना ने अल-शिफा के एमआरआई सेंटर की तलाशी ली और हथियार बरामद किए।
जो बाइडेन ने युद्ध के रुकने पर दिया है अहम बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि हमास के खात्मे तक गाजा में इजरायल की कार्रवाई जारी रहेगी। बाइडेन ने कहा है कि गाजा में चल रहा युद्ध हमास के पूरी तरह से तबाह हो जाने के बाद ही खत्म होगा। बाइडेन का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनियाभर से गाजा में हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की जा रही है। खुद बाइडेन ने भी हाल ही में युद्धविराम की बात कही थी। हालांकि बाइडेन ने इस दफा खुलकर इजरायल की सपोर्ट में खड़े होते हुए हमास के पूरी तरह से सफाए की बात कही है। बाइडेन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गाजा युद्ध पर हुए सवाल के जवाब में कहा, हमास कह रहा है कि वह इजरायल पर फिर से हमला करने की योजना बना रहा है। ऐसे में ये युद्ध तब समाप्त होगा जब हमास इजरायलियों की हत्या और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लायक नहीं बचेगा, यानी उसकी सैन्य और राजनीतिक ताकत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।