Bhadohi News: भाजपा जीती तो भदोही में हैट्रिक लगाने वाली दूसरी पार्टी बनेगी, दो जिलों में होगी मतगणना

ज्ञानपुर, बीएनएम न्यूजः भदोही लोकसभा सीट के लिए मतदान हो चुका है। भाजपा और इंडी गठबंधन प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। अगर भाजपा के हाथ जीत लगी तो वह कांग्रेस के बाद लगातार तीन जीत वाली दूसरी पार्टी बनेगी। टीएमसी जीती तो पहली बार में ही सफलता हासिल करने वाली पार्टी बनेगी।

भदोही लोकसभा सीट पर शनिवार को 53.06 फीसदी मतदान हुआ। भाजपा, टीएमसी, बसपा समेत कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। भदोही, ज्ञानपुर, औराई, प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर जगह भाजपा और टीएमसी के बीच ही लड़ाई दिखी। मतदान के बाद अब जीत-हार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

भाजपा जातीय समीकरण के आधार पर अपनी जीत का दावा कर रही है, वहीं ब्राह्मण, पिछड़े और दलित वोट बैंक में सेंध लगाने का दावा करते हुए टीएमसी जीत को लेकर आश्वस्त है। चार जून को मतगणना होगी। वैसे जानकारों की मानें तो इस बार भदोही में भाजपा और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है।

1952 से लेकर अब तक के हुए चुनाव में 1952, 1957 और 1962 में कांग्रेस ने लगातार यहां से जीत दर्ज की थी। अस्सी के दशक से कांग्रेस का जनाधार खिसक गया। सपा, बसपा और भाजपा लगातार दो-दो चुनाव तो जीत चुकी हैं, लेकिन हैट्रिक सिर्फ कांग्रेस का ही लगा है। इस बार अगर भाजपा जीती तो 2014, 2019 और 2024 के साथ वह हैट्रिक लगाने में सफल हो जाएगी, जबकि गठबंधन में टीएमसी प्रत्याशी यहां जीत दर्ज करता है तो यह अलग तरह का कीर्तिमान होगा।

वोटिंग में पुरुषों के बराबर रहीं महिलाएं

भदोही लोकसभा सीट के लिए जनप्रतिनिधि चुनने के लिए आधी आबादी ने भी जमकर वोटिंग की है। कुल 53.06 फीसदी वोटिंग हुई है। इसमें 50.69 फीसदी पुरूष और 49.31 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले। साल 2019 के चुनाव की अपेक्षा भले ही दो फीसदी कम वोटिंग हुई है, लेकिन महिलाएं इस बार वोट के लिए घर से बाहर निकली हैं।

इस बार चुनाव में 53.06 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है, जो पिछले लोकसभा चुनाव में हुए 55.6 फीसदी से करीब दो फीसदी कम है। लोकसभा की पांच विधानसभा क्षेत्रों में औराई में सबसे अधिक 56.06 फीसदी और हंडिया में सबसे कम 50.26 प्रतिशत मतदान हुआ। ज्ञानपुर में कुल 52.67, भदोही में 54.20 फीसदी और प्रतापपुर में 52.27 फीसदी वोट पड़े। इस बार कुल 2037925 मतदाता रहे। इसमें 1077396 पुरूष, 960358 महिला और 171 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं।

मतगणना के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 14-14 टेबल

मतदान के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। कलेक्ट्रेट स्थित मतगणना स्थल पर चार जून को मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना में 275 कर्मचारी लगाए जाएंगे। मतगणना कर्मचारियों को 30 मई और तीन जून को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दो जिलों में होगी मतगणना

भदोही संसदीय सीट के तीन विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर, भदोही और औराई में पड़े मतों की गणना कलेक्ट्रेट स्थित मतगणना स्थल पर होगी, जबकि प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती प्रयागराज जिले में होगी। 25 मई को मतदान के बाद ईवीएम मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। ईवीएम मशीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरा मिलिट्री फोर्स संभाल रही है।

चार जून को सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

चार जून को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। उसके पश्चात ईवीएम में पड़े मतों से गिनती शुरू की जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम है। सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर सहित सुरक्षा के अन्य इंतजाम रहेंगे। बिना पास के किसी को भी परिसर में इंट्री नहीं मिलेगी।

नहीं ले जा सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और शस्त्र

ज्ञानपुर। उम्मीदवार और अभिकर्ताओं को मोबाइल फोन, लैपटॉप, आईपैड, कैलकुलेटर अथवा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किसी प्रकार का शस्त्र व किसी भी ज्वलनशील सामग्री के साथ मतगणना हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना हाॅल में प्रवेश करने के बाद मतगणना समाप्ति के बाद ही अभिकर्ता को बाहर जाने की अनुमति होगी।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः  ‘विदाई बाद में पहले मतदान करूंगी’, 7 फेरों के बाद शादी के जोड़े में वोट देने पहुंची दुल्हन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed