Haryana LS Result 2024: सोनीपत में कम-अधिक वोटिंग से हार-जीत का गणित लगाते रहे प्रत्याशी

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत: Sonipat Loksabha Seat: दो महीने के प्रचार के बाद रविवार को प्रत्याशियों ने थकान उतारने के बाद कम और अधिक वोटिंग से अपनी-अपनी हार-जीत के समीकरणों पर चर्चा की। भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली तड़के साढ़े चार बजे उठकर संघ की शाखा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। वहां से लौटकर स्नान-ध्यान के बाद वे अपने चुनाव कार्यालय में पहुंचे और वहां पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बढ़ते-घटते मतदान प्रतिशत पर अपनी जीत-हार के समीकरणों पर चर्चा की। दोपहर बाद तक कार्यालय में चर्चा चलती रही। शाम को वे सोमवार की मीटिंग में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी मतदान के बाद ही सोनीपत से जींद चले गए। वहां सुबह उठकर पूजा के बाद उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा की। इसके बाद वे दोपहर में जींद से रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के लिए चले गए। शाम तक वे वहीं रहे। गोहाना, बरोदा, खरखौदा व सोनीपत के साथ सफीदों के विधायक भी हुड्डा आवास पर मौजूद रहे और इस दौरान शाम तक सियासी समीकरणों पर चर्चा होती रही।

वंचित वर्ग व शहरी वोटर भाजपा को दे रहे मजबूती

25 मार्च को टिकट मिलने के बाद ही भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने प्रचार शुरू कर दिया था। जब तक कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा होती, तब तक बड़ौली 400 गांवों में प्रचार कर चुके थे। दो महीने के धुआंधार प्रचार के बाद 25 मई को मतदान के बाद रविवार को भाजपा प्रत्याशी बड़ौली सुबह साढ़े चार बजे जगकर संघ की शाखा में हिस्सा लेने के लिए पहुंच गए। वहां कई घंटे लगाने के बाद वे साढ़े आठ बजे वापस लौटे। नित्य क्रियाओं से निपटकर से नौ बजे के करीब अपने आवास से चुनावी कार्यालय पहुंचे। वहां पर सुबह सात बजे से ही लोग उनका इंतजार कर रहे थे। इसके बाद शुरू हुआ सियासी चर्चाओं का दौर। पूरी लोकसभा क्षेत्र से जिन पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की चुनाव के दौरान जिम्मेदारी लगा रखी थी, वे दिनभर कार्यालय पहुंचते रहे और अपनी-अपनी रिपोर्ट व फीडबैक देते रहे।कई पदाधिकारियों ने उन्हें फीडबैक देते हुए कहा कि वंचित वर्ग के मतदाता व शहरी वोटर भाजपा को मजबूती दे रहे हैं। सुबह से लेकर बड़ौली सिर्फ लंच करने के लिए अपने आवास पर गए थे। लंच के बाद फिर से शुरू हुआ सियासी चर्चाओं का दाैर शाम पांच बजे तक चला। नौ विधानसभाओं व बड़ी जनसंख्या वाले गांवों से लोग आकर मिलते रहे और बड़ौली काे जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते रहे। शाम को पांच बजे के करीब बड़ौली सोमवार को होने वाले बैठक में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ रवाना हो गए।

पिंडारा आश्रम में रहे ब्रह्मचारी, दोपहर में हुड्डा से मिलकर की चर्चा

एक महीने तक प्रचार व मतदान में रहने के बाद रविवार को कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी ने जींद में पिंडारा आश्रम में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ ही सियासी समीकरणों पर चर्चा की। सतपाल ब्रह्मचारी 25 मई को ही जींद में आ गए थे। मतदान के दिन शाम को उन्होंने, जींद, जुलाना व सफीदों क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर रहे। रात को वे करीब सात बजे पिंडारा आश्रम में आ गए और आठ बजे सोने चले गए। रविवार को वे सुबह पांच बजे उठे और नित्य क्रिया से निवृत्त होकर उन्होंने पिंडारा तीर्थ की परिक्रमा लगाई। इसके बाद पूजा कर नाश्ता किया। अब तक आश्रम में कार्यकर्ता पहुंचने शुरू हो गए थे। करीब दो घंटे कार्यकर्ताओं के साथ रिपोर्ट व फीडबैक लेने में बिताए। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मिलने रोहतक चले गए। रोहतक में हुड्डा के निवास स्थान पर खरखौदा विधायक जयवीर सिंह, बरोदा विधायक इंदुराज भालू, गोहाना विधायक जगबीर मलिक, सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार व सफीदों विधायक सुभाष गांगोली व अन्य नेताओं के साथ चुनाव की समीक्षा की और शाम को वापस आश्रम में लौट आए।

अनूप दहिया ने हुक्के पर की सियासी समीक्षा

मतदान होने के बाद रविवार को इनेलो प्रत्याशी पहलवान अनूप दहिया पहले अपने ही गांव सिसाना में अपने कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों व मतदाताओं के बीच पहुंचे। वहां उन्होंने हुक्का गुड़गुड़ाते ही चुनाव की समीक्षा की। इसके बाद वह हलके के विभिन्न गांवों में कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से मिलने के लिए निकल गए। इस दौरान प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया ने कहा कि समाज और क्षेत्र की सेवा करने का एक नया तरीका लेकर वह निकल पड़े हैं। पहले जहां पुलिस में रहते हुए वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने से पीछे नहीं रहे हैं वहीं अब राजनीति में उनकी यही प्राथमिकताएं हैं। दिनभर वे लोगों के बीच ही रहे और उनके चुनाव के संबंध में रिपोर्ट व फीडबैक लेते रहे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें संसदीय क्षेत्र में मिलने के लिए बुलाया था तो अन्य से वह मिलने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि मतदान से पहले वे शेड्यूल बनाकर लोगों से मिल रहे थे, अब क्षेत्र में बिना शेड्यूल के निकल पड़ा हूं। रविवार को क्षेत्र के कई गांवों का दौरा करने के साथ ही जिला कार्यालय में भी अनूप दहिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, जिसमें पूरा दिन मतदान और चुनाव को लेकर विभिन्न चर्चाएं होती रहीं।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

इसे भी पढ़ें: Sonipat Loksabha Seat: भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, जितने से मैं हारा था, उससे दोगुने से सतपाल ब्रह्मचारी को जिता देना

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

इसे भी पढ़ेंर: Hisar Lok Sabha Seat : जयप्रकाश हिसार लोकसभा क्षेत्र से आठवीं बार मैदान में, पहली बार रणजीत चौटाला से होगा मुकाबला

इसे भी पढ़ें:  Rohtak Lok Sabha Seat: दीपेंद्र हुड्डा रोहतक पांचवीं बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, परंपरागत सीट पर धाक जमाने की चुनौती

इसे भी पढ़ें: Sonipat Lok Sabha Seat: जानें सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट देने के मायने, कैसे कांग्रेस ने टिकट देकर खेला बड़ा दांव

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed