Bihar News: बिहार में मृतकों को भी दे दिया गया पीएम आवास योजना का लाभ, सामने आई कई गड़बड़ी
पटना, बीएनएम न्यूज। Bihar News: बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी उजागर हुई है। महालेखाकार (एजी) द्वारा गड़बड़ियां उजागर किए जाने के बाद ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने सभी जिलाधिकारियों एवं डीडीसी को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है। बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भ्रष्टाचार और अनियमितता पाई गई है। अयोग्य लोगों को योजना का लाभ देकर राशि भुगतान कर दिया गया है। गलत खाते में राशि का भुगतान जैसी अनियमितता के अनेक मामले पाए गए हैं। यहां तक कि मृत लाभार्थियों को भी मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है।
दिव्यांग कोटा की भी अनदेखी कर रहे अफसर
अधिकारियों ने मृत लोगों के नाम पर भुगतान, अयोग्य लोगों को किस्तों का भुगतान और गलत खातों में भुगतान के मामलों की तहकीकात करने का सुझाव दिया है। साथ ही गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। अहम यह है कि जांच में कई कसौटी पर तय मानक की अनदेखी करने का मामला भी सामने आया है। शासन ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश में बताया है कि योजना के तहत दिव्यांगों को पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी नहीं दिया जा रहा है। जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
इंदिरा आवास योजना की राशि दबाए बैठे हैं अफसर
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दिव्यांगता कानून-2016 के तहत पांच प्रतिशत आरक्षण देने का प्रविधान किया हुआ है। मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी भुगतान में मृत लाभार्थियों को भी मजदूरी भुगतान करने की गड़बड़ी पकड़ी गई है। योजनाओं की आडिट में सामने आया है कि जिलों में वर्षों से अफसर इंदिरा आवास योजना की राशि दबाए बैठे हैं। जबकि नियमानुसार 2016-17 में ही इस पर रोक लगा दी गई थी। वित्तीय वर्ष में 2016-17 में प्रविधान कर दिया गया था कि राशि एफटीओ (फंड ट्रांसफर आडर) के माध्यम से लाभर्थियों के खाते में भेजा जाएगा, लेकिन आदेश की जिलों में अफसर अनदेखी कर रहे हैं।