Bihar News: दिल्ली साइबर सेल में बैठे पुत्र ने बताया कहां रखा है रुपये से भरा बैग, जानें पूरी कहानी
लखीसराय, बीएनएम न्यूज। Bihar News: बुधवार को टाटा-पटना एक्सप्रेस ट्रेन से किऊल स्टेशन पर दिल्ली के मालवीय नगर निवासी योगेश शर्मा का रुपये भरा बैग लेकर उचक्का फरार हो गया। योगेश ने दिल्ली साइबर सेल में काम करने वाले अपने पुत्र प्रणव को घटना की जानकारी दी। प्रणव ने पिता के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बैग का पता लगा लिया, जिसे पुलिस ने तत्काल बरामद भी कर लिया। योगेश शर्मा झारखंड के जसीडीह स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। वह पांच लाख रुपये नकद, मोबाइल और कुछ कागजात एक बैग में रखकर जसीडीह से पटना जा रहे थे। किऊल स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद उचक्का उनका बैग लेकर चंपत हो गया।
मोबाइल सर्विलांस के आधार पर कजरा बाजार स्थित घर से बैग बरामद
योगेश शर्मा ने घटना की जानकारी अपने पुत्र प्रणव कुमार को फोन करके दी। प्रणव दिल्ली साइबर सेल में काम करते हैं। उन्होंने जब पिता के मोबाइल की लोकेशन जांच की तो कजरा बाजार बताया। इसके बाद प्रणव कुमार ने कजरा थाने को इसकी जानकारी दी कि किऊल स्टेशन पर उसके पिता का बैग किसी ने उतार लिया है। उसका लोकेशन कजरा बाजार मिल रहा है। कजरा थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कजरा बाजार स्थित विक्रमपुर मोहल्ला में नूरजहां खातून पत्नी जब्बर मियां के घर पर छापेमारी की तो रुपये भरा बैग बरामद हुआ।
किऊल स्टेशन पर रुपये भरा बैग ले भागा था उचक्का
अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बरामद बैग से चार लाख 90 हजार रुपये नकद और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और नूरजहां खातून को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।