Haryana Politics: समर्थकों से बृजेंद्र सिंह बोले- मेरा टिकट कटने का कारण दिल्ली नहीं, हरियाणा की राजनीति

नरेन्द्र सहारण , जींद : Haryana Politics: पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को हिसार लोकसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने पर बीरेंद्र सिंह ने रविवार को समर्थकों की बैठक बुलाई। इस पर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों की नजरें थी। इसमें एक दर्जन से अधिक समर्थकों को बोलने का मौका दिया। सभी ने किसी का नाम लिये बिना एक सुर में कहा कि टिकट नहीं देकर न्योता घाल्लण वालों को वोट से जवाब देंगे। इसके बाद पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह व पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने उनके गुस्से को शांत किया। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा टिकट कटने का कारण दिल्ली नहीं, बल्कि हरियाणा की राजनीति रही है। उन्होंने कहा कि जिस घर में आए हैं, उस घर की मर्यादा का पालन करना है। बेवकूफी मत कर देना, अगर आप बेवकूफी करोगे तो स्वयं को कमजोर करेंगे। यह कुछ समय के लिए भावनाएं होती हैं। कांग्रेस में आते ही अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारने का काम नहीं करना है। अगर फिर भी किसी ने पांव कटवाना है तो कटवा ले।

इस बात का बोध है कि दलबदलू की कैटेगरी में आ गया : बृजेंद्र

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम लिए बिना बृजेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीति का केंद्रीयकरण हो गया है, लेकिन जब मुट्ठी खुलेगी तब माटी भी नहीं मिलेगी। केंद्रीय नेतृत्व के आसपास रहने वाले लोगों को कुछ ही दिनों में देख लिया है, इसलिए संयम रखो थोड़े दिनों में आपका भाई इन पर भारी पड़ेगा। मुझे इस बात का बोध है कि पहली बार सांसद बनने के बाद ही दलबदलू की कैटेगरी में आ गया, लेकिन यह मेरा पहला व आखिरी है, इसके बाद कभी ऐसा नहीं होगा। अगर स्थिति अनुकूल नहीं हुई तो घर पर बैठ जाऊंगा, लेकिन अब तीसरे के दरवाजे पर नहीं जाऊंगा। अब तक वह चौधरी बीरेंद्र सिंह की छत्रछाया में राजनीति कर रहे थे, लेकिन अब वह खुद की टीम बनाएंगे और कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। बृजेंद्र सिंह ने किसी नेता का नाम लिए बिना ही कहा कि कई लोगों की मानसिकता खराब हो चुकी है। यहां तक ग्रस्त हो चुकी है कि एक व्यक्ति कल ही पार्टी में आया है, उसका उनको भय हो गया, उनको डर था कि मुझे कुछ मिल गया तो म्हारे वाले छौरे का क्या होगा? राजनीति महाभारत वाले कहानी है धृतराष्ट्र का नाश छौरे के चक्कर में हुआ था। हमारा बनवास तो नहीं हुआ है, छह माह में दूसरा चुनाव आ जाएगा।

 

सभी को साथ लेकर देश व प्रदेश में करेंगे सत्ता परिवर्तन : बीरेंद्र सिंह

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ का रास्ता एनएच 152 डी जींद से होते हुए जाता है। वह कांग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी सभी को एक साथ लाकर देश और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करेंगे। समर्थकों के गुस्से पर कहा कि चुनाव में कुछ ऐसा-वैसा करने का सीधा मतलब भाजपा को फायदा पहुंचाना होगा और ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। वह सिरसा, हिसार, सोनीपत, कुरुक्षेत्र व भिवानी में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। टिकट कटना बृजेंद्र सिंह के लिए पहला झटका है। यह एक छोटा घटनाक्रम है। अपना जिक्र करते हुए बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके साथ तो इससे भी बड़े घटनाक्रम हो चुके हैं। अगर उनके नेता राजीव गांधी की आतंकवादियों द्वारा हत्या नहीं की जाती, तो वह प्रदेश के सीएम होते।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics : भाजपा छोड़कर आए बृजेंद्र सिंह को नहीं मिला हिसार से टिकट, पिता बीरेंद्र सिंह बोले- सवाल तो है, पर कोई मलाल नहीं

इसे भी पढ़ें:  Haryana Loksabha Election: हरियाणा कांग्रेस के टिकट वितरण में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ताकत का कराया अहसास, बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए रह गए खाली हाथ

इसे भी पढ़ें:  Haryana Congress Candidate: कांग्रेस ने आठ सीटों पर उतारे उम्मीदवार, हुड्डा के पसंदीदा जेपी को मिला टिकट

इसे भी पढ़ेंर: Hisar Lok Sabha Seat : जयप्रकाश हिसार लोकसभा क्षेत्र से आठवीं बार मैदान में, पहली बार रणजीत चौटाला से होगा मुकाबला

इसे भी पढ़ें:  Rohtak Lok Sabha Seat: दीपेंद्र हुड्डा रोहतक पांचवीं बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, परंपरागत सीट पर धाक जमाने की चुनौती

इसे भी पढ़ें: Sonipat Lok Sabha Seat: जानें सतपाल ब्रह्मचारी को टिकट देने के मायने, कैसे कांग्रेस ने टिकट देकर खेला बड़ा दांव

इसे भी पढ़ें:  Sirsa Loksabha Seat : 26 साल बाद फिर से सैलजा की सिरसा संसदीय सीट पर हुई वापसी, अशोक तंवर से होगी कांटे की टक्कर

इसे भी पढ़ें: Ambala Loksabha Seat : अंबाला में कांग्रेस की खोई ताकत लौटाने के लिए मैदान में उतरे वरुण चौधरी, भाजपा की बंतो कटारिया से होगी टक्कर

 

Tag- Loksabha Election 2024, Brijendra Singh, Birendra Singh, Jaiprakash, Hisar Lok Sabha seat, Haryana Politics, Haryana Congress, Haryana BJP, Manohar Lal, Bhupendra Singh Hooda

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed