CBSE 10th, 12th Board Result 2024 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद होगा जारी , बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दी सूचना

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः CBSE Board Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के बोर्ड रिजल्ट का छात्र और अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है, इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों के परिणामों को लेकर cbseresults.nic.in वेबसाइट ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है कि नतीजे 20 मई के बाद जारी किए जा सकते हैं। इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है। इस सभी छात्रों का परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा।

इन वेबसाइट्स पर जारी होगा परिणाम

सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 स्कोरकार्ड में छात्रों के नाम, रोल नंबर, विषय-विशिष्ट अंक, कुल ग्रेड और अन्य जानकारी होगी. परीक्षा पास करने के लिए, विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय और कुल में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने जरूरी होते हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, उम्मीदवार अपने सीबीएसई बोर्ड परिणाम 2024 कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट digilocker.gov.in, result.gov.in, cbseresults.nic.in, और result.cbse.nic पर चेक कर सकेंगे।

इन वेबसाइट्स पर मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट

-cbseresults.nic.in
-cbse.nic.in
-cbse.gov.in
-digilocker.gov.in

SMS के जरिये ऐसे मिलेगा सीबीएसई बोर्ड का परिणाम:

“cbse10/cbse12 (रोल नंबर) (जन्म तिथि) (स्कूल नंबर) (केंद्र नंबर)” लिखकर, 7738299899 पर एक एसएमएस भेजें. जन्मतिथि DDMMYYYY के रूप में लिखनी है. एसएमएस भेजने के बाद छात्र के अंक भेज दिए जाएंगे।

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट

स्टेप 1- सबसे पहले डिजिलॉकर में लॉग इन करें।
स्टेप 2- अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ है को नंबर और ओटीपी डालकर लिंक करें।
स्टेप 3- रिजल्ट जारी होने के बाद, डॉक्यूमेंट में जाकर (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, दिल्ली) चुनें।
स्टेप 4- परीक्षा का वर्ष और अपना रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5- आपकी मार्कशीट खुलकर सामने आ जाएगी।
स्टेप 6- डिजीलॉकर खाते को मान्य करने के लिए, उम्मीदवारों को स्कूल द्वारा प्रदान किया गया छह अंकों का सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा।

CBSE 10th, 12th Result 2024 Date: जानें क्या कहते हैं अधिकारी

सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने जानकारी दी है कि 2024 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम मई में घोषित किए जाएंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी इसे लेकर कोई डेट या टाइम की जानकारी नहीं दी है।

CBSE 10th, 12th Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः CBSE Exam Pattern 2024: सीबीएसई ने 11वीं और 12वीं के लिए बदला एग्जाम पैटर्न, अब ऐसे होगी परीक्षा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed