Chandigarh News: अदालत में 18 साल बाद महिला बोली-मुझसे दुष्कर्म हुआ था, जानें क्या था मामला

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ : Chandigarh News: 20 साल पुराने अपहरण के मामले में स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट की जज डा. यशिका ने एक व्यक्ति को बरी कर दिया है। बरी होने वाला शख्स मनीमाजरा निवासी मान सिंह उर्फ टिंकू है। उसके खिलाफ मनीमाजरा थाना पुलिस ने अप्रैल 2004 को आइपीसी की धारा 363 व 366ए के तहत केस दर्ज किया था। उस पर 20 साल पहले नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप थे। हालांकि उस वक्त महिला ने अपने बयान में कहीं भी दुष्कर्म की बात नहीं की थी। इसलिए आरोपित के खिलाफ अपहरण की धारा नहीं लगी, लेकिन दो साल पहले पीड़ित ने अदालत में जज के सामने बयान बदल दिए और कहा कि 2004 में आरोपित ने न सिर्फ उसका अपहरण किया था, बल्कि उससे दुष्कर्म भी किया था। लेकिन महिला अपनी कहानी को अदालत में साबित नहीं कर सकी। ऐसे में जज ने मान सिंह को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया।

2022 में लड़की ने दुष्कर्म की बात कही

मान सिंह के एडवोकेट एएस गुजराल ने अदालत में बहस के दौरान कहा कि लड़की ने जानबूझकर उसे फंसाने की कोशिश में झूठे बयान दिए। उसने अप्रैल 2004 को सीआरपीसी की धारा 161 व 164 के बयानों में कहीं भी दुष्कर्म की बात नहीं कही थी। लेकिन जून 2022 में उसने बयान बदल दिए और कहा कि उससे दुष्कर्म भी हुआ था। लेकिन उसने अदालत से पहले ये बात न तो पुलिस को बताई और न ही किसी मजिस्ट्रेट को। इसके अलावा महिला के पिता और केस के जांच अधिकारी के बयानों में भी अंतर दिखा। जांच अधिकारी ने कहा कि वे पीड़ित लड़की को बचाने के लिए रायबरेली गए थे, लेकिन साथ में उसका पिता नहीं था। जबकि पिता ने अपने बयान में कहा कि वह अपनी बेटी को लेने के लिए पुलिस के साथ गया था। एडवोकेट गुजराल ने कहा कि पुलिस ये भी साबित नहीं कर सकी कि आरोपित को कहां से गिरफ्तार किया था। ऐसे में पुलिस के पास भी केस को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे।

ये था मामला

महिला ने बयान में कहा कि वर्ष 2004 में उसकी उम्र 13-14 साल थी। आरोपित ने उसे प्रसाद में कुछ नशा मिलाकर खिला दिया और वह बेसुध हो गई। इसके बाद आरोपित उसे रायबरेली ले गया। वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। वह उससे किसी तरह बचकर निकली और उसने नजदीक के पुलिस थाने में जाकर सारी बात बताई। पुलिस ने फिर उसके परिजनों को सूचित किया। फिर उसके पिता वहां आए और उसे बचाकर ले गए।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Haryana Loksabha Election: डेरा सच्चा सौदा का हरियाणा में भाजपा को समर्थन, डेरा प्रबंधन ने 15 सदस्यीय कमेटी को दिया आदेश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed